पति ने पड़ोसियों के खिलाफ दिया हत्या की तहरीर।
गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल पानी टंकी के पास की निवासी रीता देवी 25 पति रविशंकर मोदनवाल की बीते रात उपचार के दौरान इलाहाबाद में मौत हो गई। शव को घर ले आकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में लगी। वही पति ने पड़ोसियों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के परिवार के लोग पिछले एक सप्ताह पहले जब मैं घर पर नही था घर मे घुसकर मेरी पत्नी रीता को काफी मारपीट दिए थे जिस मामले में मोहल्ले के लोग सुलह समझौता भी करवा दिए थे और मोहल्ले के ही लोग चंदा देकर मेरी पत्नी का इलाज स्वरूप रानी हॉस्पिटल इलहाबाद में करवा रहे थे जहां बिते रात अचानक पत्नी के नाक से खून निकलने लगा और रात के लगभग 8 बजे उसकी मौत हो गई।
वही जानकारी मिलने पर कोतवाल शेषधर पांडेय चौकी प्रभारी शुशील त्रिपाठी पहुचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करके शव को पीएम के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम करके पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिए। बताते चले मृतका का पति निहायत गरीब भी है मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का लालन पालन किया करता है विवाहिता को तीन पुत्री और एक पुत्र है सबसे बड़ी पुत्री पाँच साल की है।घर मे विवाहिता उसका पति व पुत्र ही रहा करते थे। वही मोहल्ले के लोगो मे उक्त घटना को लेकर काफी आक्रोश भी रहा लेकिन कोतवाल के सूझ बूझ से मामला सलट गया।वही पीड़ित गरीब परिवार के मृतका के अंतिम क्रिया कर्म के लिए मोहल्ले के लोगो ने चंदा एकत्रित भी किया। उक्त मामले में व्यापार मंडल के अध्यछ श्रीकांत जायसवाल, दिनेश उमर, नन्हका मोदनवाल,समेत लोगो ने शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय व आर्थिक मुवावजा देने की मांग की है वही जनप्रतिनिधियों से भी आर्थिक सहयोग की मांग की है।
[…] […]