Home भदोही आखिर आशाराम के भदोही आश्रम पर क्यों जुटे साधक

आखिर आशाराम के भदोही आश्रम पर क्यों जुटे साधक

भदोही। संत श्री आशारामजी बापू आश्रम भदोही में विशाल साधक सम्मेलन तथा माला पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सैकड़ों की संख्या में साधक साधिकाएं उपस्थित रहे। साधकों की उपस्थिति देख कर ऐसा लग रहा था कि बापू के मन में अटूट श्रद्धा है। साधक भजन कीर्तन में तल्लीन थे बापू के ऊपर कितने आरोप लगे हैं लेकिन सबको पूर्ण विश्वास तथा श्रद्धा है।की एक न एक दिन बापूजी बाइज्जत बरी होंगे,सम्मेलन में  लखनऊ से आए हुए ऋषि प्रसाद के उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र भाई तथा  उमेश भाई ने साधकों को माला पूजन के बारे में बताया तथा कुछ देर सत्संग भी दिया उन्होंने कहा कि ईश्वर को भी संतोष है सुख प्राप्त होता है इसलिए ईश्वर भी उनकी सेवा करते हैं ।संतों की अपार महिमा का बखान कर सके ऐसा मेरे पास क्या और कौन सा विचार है संतों के कारण ही निर्गुण निराकार ईश्वर सगुण साकार हो गया है वह संतों की पूजा करके उन्हें दंडवत प्रणाम करता है। खुद को निर्मल बनाने के लिए गंगा आदि महातीर्थ भी नित्य संतो के पावन स्पर्श की इच्छा करते हैं। संतो के आगे अष्ट सिद्धियां की भी क्या कीमत है ।उन्होंने तो कोई भी संत सामने भटकने भी नहीं देते संत तुकाराम जी कहते हैं कि हरि के चरणों के समीप वास करने वाले अर्थात भगवत तत्व में रमण करने वाले ऐसे संत बलवा नों में शिरोमणि है। इस मौके पर बालकृष्ण द्विवेदी, सुजीत वर्मा ,विजय मोदनवाल, नितेश उपाध्याय, अरविंद यादव, रमाशंकर सिंह,कमल सिंह,हरिशंकर चौहान, सुनील शुक्ला, अनिल शुक्ला, प्रदीप पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी देंखे मजा आएगा :क्या भदोही में सिर उठा रही राष्टविरोधी ताकतें, भड़काउ नारों से तनाव

 

 

Leave a Reply