रिपोर्ट— चन्द्रबालक राय व कमलेश श्रीवास्तव
कालीन नगरी भदोही को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का सपना दिखाकर स्थापित हुई बीडा अपने कालोनी में रहने वाले लोगों के जीवन को नारकीय बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। सर्विस टैक्स लेने में सबसे आगे रहने वाली बीडा अपने आवंटियों की सुविधा का कोई खयाल नहीं रखती है, जिसके कारण आवंटियों में आक्रोश की भावना पैदा हो रही है। बीडा द्वारा निर्मित जमुनीपुर और रजुपरा बीडा कालोनी में रहने वाले आवंटी कई बार इस दुव्र्यवस्था की शिकायत कर चुके हैं किन्तु कोई सुनवाई नहीं होती है।
एक तरफ बीडा के आंवटी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं तो दूसरी तरफ बीड़ा के अधिकारी व कर्मचारी जहां रहते हैं वहां की गलियां व नालियां चमकती रहती हैं। वहां के सीवर की सफाई हमेश होती रहती है, जबकि कालोनी के अन्य आवंटी सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। कालोनी के सड़कों की हालत बद से बदतर हैं। कालोनी के खुले मेन होल, टूटी फूटी सड़कें, जाम नालियां, ध्वस्त बाउन्ड्री वाल दुर्घटना और असुरक्षा को दावत दे रही हैं। हालात यह है कि जाम हुई नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैलकर बदबू पैदा करने के साथ संक्रामक रोगों को दावत भी दे रहा है।
एक ट्राली के भरोसे 150 मकानों का कूड़ा निस्तारण
रजपुरा बीड़ा कालोनी फेज 1 में भारत विकास परिषद के भरोसे सफाई का कार्य चल रहा है। इतनी बड़ी कालोनी जहां 150 के ऊपर मकान और 1000 के ऊपर आबादी है। परन्तु कूड़ा निस्तारण हेतु केवल एक ट्राली है और वह भी दान में मिली हुई है। लोगों का कहना है कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण सर्विस टैक्स के नाम पर लाखों रुपए प्रतिवर्ष वसूलती है लेकिन सर्विस के नाम पर आवंटियों को धोखा देती है।
[…] यहां लोग जीते हैं नारकीय जिंदगी […]