Home भदोही भदोही विस्फोट काण्ड: निकाले गये 13 शव, बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ

भदोही विस्फोट काण्ड: निकाले गये 13 शव, बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ

2672
2

पूर्वांचल के भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव में हुये विस्फोट में अभी तक 13 शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि एनडीआरफ द्वारा राहत ओर बचाव कार्य जारी है। मौके पर आला अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। हालांकि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच पाया था। वाराणसी भदोही मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया है।

बता दें कि शनिवार की दोपहर चौरी थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग के रोटहां गांव के निवासी कलियर उर्फ चंदू मंसूरी के कालीन कारखाने में हुए जबरदस्त विस्फोट से जहां भारी भरकम मकान धाराशायी हो गया। वहीं विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के लगभग सौ मीटर के दूरी तक के मकानों के शीशे की खिड़कियां टूट गई। विस्फोट से आस-पास के लोगो में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार की आवाजे आने लगी। भीषण विस्फोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धाराशायी हुआ मकान का मलबा घटना से काफी दूरी तक जा गिरा। हादसे के काफी देर बाद भी न तो एम्बुलेंस पहुंची थी और न ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां। कुछ देर बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, फाॅरेंसिक टीम सहित फायर ब्रिगेड की गई। आस-पास के लोगो का कहना है कि कालीन कारखाने में जहां कालीन बुनाई का काम चलता था वहीं काफी समय से अवैध रूप से पटाखा व बारूद का अवैध कारोबार चल रहा था।

ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। जेसीबी द्वारा ध्वस्त हुये मकान का मलबा हटाया जा रहा है। वाराणसी भदोही मार्ग को बंद कर दिया गया है। विस्फोट की भयंकर वारदात को देखते हुये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारूद भारी मात्रा में रही होगी। वहीं लबे सड़क अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं थी या फिर पुलिस की भी इसमें संलिप्तता थी। यह चर्चा लोगों की जुबान पर है। हटाये जा रहे मलबे में सिर्फ लाशें ही मिल रही हैं इसलिये घटना का सही कारण पता चलने में भी देर हो सकती है।

इसे भी पढ़े: भदोही में बम विस्फोट: 200 मीटर तक फैला मलबा, बिखर गये शरीर के अंग, दर्जनों के मरने की आशंका