भदोही में हुये विस्फोट से लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका जिसके मकान में वह घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर रोटहां बस्ती में रहता है। मुख्य सड़क पर वह अपना पक्का मकान बनवाया है। उक्त कमरे दो लोगों के हैं जो गांव में पड़ोसी हैं। एक को कलियर और दूसरे को चंदू नाम से जाना जाता है। दोनों की सड़क के किनारे करीब 100 मीटर में आधा दर्जन पक्के कमरे बने थे। जिसमें दोनों किराने की दुकान चलाते थे।
पिछले हिस्से में अर्धपक्के निर्माण में लोहे के गाटर लगाकर टीन शेड से रूम तैयार किया गया था। जिसमें कालीन के लूम लगे थे। इन्हीं लूमों पर बंगाली बुनकर इसी घर में रहकर कालीन बुनाई किया करते थे। स्थानीय लोगों की मानें तो मकान मालिक कलियर और चंदू अपनी दुकानों में किराने के अलावा पटाखा भी बेचा करते थे।