Home भदोही भदोही: हादसे के बाद खुली परिवहन व शिक्षा विभाग की नींद

भदोही: हादसे के बाद खुली परिवहन व शिक्षा विभाग की नींद

1041
1

आधा दर्जन से अधिक फर्जी विद्यालय पर गिरी गाज, कई वाहन सीज

भदोही। जबतक कोई हादसा न हो तबतक अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं लेती है। अपनी जेब भरने के चक्कर में मासूमों की जिंदगी से खेलने वाला शिक्षा व परिवहन विभाग स्कूल वैन हादसे के बाद जाग गया है। सोमवार को हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई में अभी तक आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के उपर गाज गिरी है तथा कई वाहनों का चालान करने के साथ सीज करने की कार्रवाई भी की गयी है।

बता दें कि शनिवार को हुये स्कूल वैन हादसे में 18 बच्चे झुलस गये थे। इस घटना के बाद शिक्षा व परिवहन विभाग पर अंगुली उठने लगी थी कि बिना इनकी इजाजत के न तो विना मान्यता के विद्यालय चल सकते हैं और न ही सड़कों पर वाहन फर्राटे भर सकते हैं। घटना के बाद जागे दोनों विभाग के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी सोमवार को शुरू कर दी। जिसमें आधा दर्जन विद्यालयों को सीज किया गया है। वहीं चार वाहन सीज किये गये तथा चार वाहनों का चालान किया गया है।

यह कार्रवाई पूरे जिले में की गयी है। जिसमें ज्ञानपुर कोतवाली के सरई राजपूतानी स्थित विटना देवी विद्यालय, सिंहपुर आर्यन पब्लिक स्कूल, सरई मिश्रानी मातेश्वरी पब्लिक स्कूल समेत आधा दर्जन विद्यालयों पर सीज की कार्यवाही की गई।

संबंधित खबर :
भ्रष्टाचार की मकड़जाल मे फंसी है मासूमों की जिन्दगी
मासूमों को मौत के मुंह में ढकेलने वाले गुनहगार कौन!
भदोही : स्कूली वैन में फटा सिलेंडर एक दर्जन बच्चे झुलसे, तीन की हालत गंभीर