Home भदोही साइबर ठगी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

साइबर ठगी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

550
1

भदोही। अगर किसी नामी कपंनी की फ्रेंचाइसी दिलाने के नाम पर कोई आपको फोन कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है क्योकि अगर बिना जाँच पड़ताल के आपने लाखो रूपये निवेश कर दिए तो आप बड़ी ठगी का शिकार हो सकते है। ऐसी ही एक घटना भदोही जिले में हुई जहाँ डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइसी के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख की ठगी की गई आज जब पुलिस ने ठगी करने वालो को पकड़ा तो पता चला की यह इस गिरोह ने देश के विभिन्न इलाको में कई करोडो का चूना लोगो को लगाया है।

भदोही कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दिलीप जायसवाल का इन ठगो ने 15 लाख रुपया ठगी किया था। गिरोह के लोगो ने दिलीप के पास फोन कर डोमिनोज पिज्जा की फ्रेन्चाइसी दिलाने की बात कही जिसके बाद दिलीप को डोमिनोज कम्पनी से मिलती जुलती फर्जी वेव साईट का लिंक भेजा और अपना एक कस्टमर केयर नंबर दिया था जिसके बाद फ्रेंचाइसी के तहत तमाम सामने के नाम पर फर्जी बैंक खातों में 15 लाख रुपया मंगवाए और उसके बाद अचानक सभी नंबर बंद आने लगे। तब दिलीप को पता चला की उसके साथ ठगी हुई है तब उसने पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस ने इस गिरोह के 8 लोगो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जब ठगों से पूछताछ की और उनके पास से मिले दस्तावेजों की पड़ताल की तो पुलिस भी सकते में आ गई। जाँच में खुलासा हुआ है की इस गिरोह ने कई करोड़ का चूना कई प्रदेश के लोगो को लगाया है यह गिरोह पटना, मुंबई, दिल्ली समेत कई अलग-अलग जगहों से संचालित हो रहा था। गैंग ने बाकायदा अपने साथियो को ट्रेनिंग दी थी की कैसे कस्टमर से बात की जाए अगर कोई ज्यादा रुपयों वाला व्यक्ति इनके जाल में फस जाता है तो यह उसके लिए किसी नामी कम्पनी की साईट से मिलती जुलती फर्जी वेव साईट तक बना देते है, जिससे उसको इन पर भरोसा हो जाये। यह गिरोह डॉमिनोज पिज्जा, बजाज फाइनेंस, एम आर एफ टायर, हल्दीराम समेत कई नामी कम्पनियो की फ्रेंचाइसी के नाम पर इन्होने कई प्रदेशो में लोगो को ठगा है। इनके पास कई बैंको में फर्जी बैंक खाते भी है जिनका प्रयोग यह इस गोरखधंधे के लिए कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक यह ठगो का गिरोह ऑनलाइन माध्यमों का गलत तरीके से प्रयोग कर लोगो को ठगने में प्रयोग करता है।गिरोह के सरगना निक्कू पटेल समेत आठ लोग आज गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है। इनके पास से दो लाख 92 हजार 700 रुपया नकद, 20 मोबाइल मय सिम, 28 एटीएम कार्ड, 22 नए सिम कार्ड, 4 चेक बुक, दो लैपटॉप समेत कई अन्य सामान भी बरामद हुए है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की कई कपिया इनके पास से मिली है जिसमे करोडो रुपयों का हिसाब लिखा हुआ है।’पुलिस इस मामले में आगे भी जाँच जारी रखेगी जिसके बाद गिरोह के अन्य लोगो की गिरफ्तारी भी की जाएगी।