Home भदोही डीएम की नहीं सुनते ईओ और एसडीएम

डीएम की नहीं सुनते ईओ और एसडीएम

624
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

भदोही से राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

औराई (भदोही)। आलाधिकारियों के फरमानों की अनदेखी के प्रवृत्ति में ढल चुके अधिकारियों की लापरवाही खमरिया और आस-पास के लोगों का शुद्ध हवा की सांस लेने का अधिकार भी छीन लिया है। आग में सुलगते कचरों का ढेर और उठती दुर्गन्ध वातावरण में जहर घोल रही है। सांसों के जरिये धमनियों तक पहुंच रही जहरीली हवा गंभीर बीमारियों को दावत देने लगी है। जानबूझकर इससे अंजान बने जिम्मेदार अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश को भी हवा में उड़ा दिया है। यह बात दीगर है कि इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को जहरीली सांस लेने और घुट-घुटकर जीने के रूप में भुगतना पड़ रहा हैं नजीरों से भरी अधिकारियों की लापरवाही पग-पग पर प्रमाण देती दिख रही है। ज्वलंत प्रमाण तो औराई तहसील क्षेत्र के खमरिया नगर पंचायत का है। यहां लंबे समय से नगर का सारा कचरा वार्ड नं 3 खलवापुर चेतगंज मार्ग पर खली पड़ी जमीन पर डाला जा रहा था। इसका दुष्परिणाम नगर का दक्षिणी हिस्सा भीषण प्रदूषण से घिर गया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर पंचायत प्रशासन जमा कचरे में आग लगवा दिया। कचरे के उठते धूंयें से वातावरण जहरीला होने लगा। इसकी भी शिकायत हुई तो नगर प्रशासन किसी शरारती द्वारा आग लगाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। किन्तु आग बुझायी नहीं गयी।

Leave a Reply