Home जौनपुर जौनपुर लोकसभा: काग्रेंस प्रत्याशी के नामांकन मे प्रदेश अध्यक्ष व सिने स्टार

जौनपुर लोकसभा: काग्रेंस प्रत्याशी के नामांकन मे प्रदेश अध्यक्ष व सिने स्टार

1651
0

जौनपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा.देवव्रत मिश्र के पक्ष में काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष व सिने स्टार राजबब्बर ने सहभागी बने,रोड शो नामांकन जुलूस व जनसभा करके प्रत्याशी के पक्ष मे दंभ भरा । जौनपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत मिश्र ने भी शनिवार को ही नामांकन दाखिल किया। नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कांग्रेस को जनता का असली हितैषी बताने में नहीं चुके उन्होंने कहा कि अब तक जो भी विकास हुए हैं। वह कांग्रेस की सोच है। यह वही पंचवर्षीय योजना है जिसे काग्रेंस ने देश हित मे लागू किया था, जिसका नाम बदलने और हुए कामों का फिता काटकर भाजपा ने अपना काम बताया।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की नीति जनता के लिए घातक है। आज भी नोटबन्दी के मार से लोग उबर नहीं पा रहे हैं। विकास के नाम पर महज जुमले ही सुनाई पड़ रहे है। इनके द्वारा जारी तमाम योजनाओं की हकीकत जनता जान चुकी है। इसलिए इस बार देश की जनता ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है और मोदी सरकार की केन्द्र की सत्ता से विदाई तय है। वहीं इस नामंकन मे शामिल काग्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद ने काग्रेंस द्वारा जारी मैनिफेस्टो को बताते हुए कहा कि आज हर वर्ग कांग्रेस की ओर देख रहा है। उसके साथ अब न्याय होगा। गरीबों को सलाना 72 हजार रुपये का योगदान किया जायेगा।शिक्षा में सुधार करके लोगों को रोजगारपरक बनाने की भरकम कोसिस रहेगी। किसानों के लिए नया बजट बनेगा। सद्दभावना पुल से कलेक्ट्रेट तक काग्रेंस प्रत्याशी का रोड शो हुआ। प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता नदीम जावेद, राजेश सिंह, तिलकू राम निषाद आदि मैजुद रहे।

इसे भी पढ़िये—
भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ कहीं हो न जाये भितरघात
भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और विकास बनाम माफिया बन रहा चुनावी मुद्दा
जौनपुर लोकसभा: विरोध के बाद भी नामांकन दाखिल में जाना मजबूरी

Leave a Reply