Home खास खबर इस ज्योतिषी की बात हमेशा सच हुई, झूम जायेंगे भाजपाई

इस ज्योतिषी की बात हमेशा सच हुई, झूम जायेंगे भाजपाई

2540
1
2019 modi pm

हमारे देश मेें राजनीति और ज्योतिष का बहुत पुराना संबंध रहा है। कोई भी राजनेता कितना भी आधुनिक हो किन्तु ज्योतिषियों की शरण में सभी को जाते देखा गया है। यहीं नहीं देश के ऐसे कई ज्योतिष हैं जो अपनी भविष्यवाणियों से लोगों को चकित करते रहे हैं।
कई सटीक भविष्यवाणियां कर चुके डा. कुन्दन ज्योतिषी ने नरेन्द्र मोदी के बारे में भविष्यवाणी करते हुये कहा है कि 2019 में मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

डा. कुंदन ज्योतिषि
डा. कुंदन ज्योतिषि

हमारा पूर्वांचल से बातचीत करते हुये डा. कुंदन ने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी जी कुंडली में 18 अप्रैल 2018 से शनि का द्वितीय भाव में वक्री होना व 6 सितम्बर 2018 को मार्गी होना विरोधियों व परेशानियों को बढ़ाने वाला साबित होगा। साथ ही 9 मार्च 2018 से 10 जुलाई 2018 तक गुरू का द्वादश भाव में वक्री होना भी मोदी के लिये परेशानियों को बढ़ाने वाला होगा।

11 अक्टूबर 2018 से गुरू के राशि परिवर्तन होने व उनकी राशि में आने से उनके तथा साथ ही भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू धर्म के लिये भी शुभ फलदायक होगा। यह स्थिति 2019 के चुनाव परिणाम को उनके अनुकूल बनायेगी। तथा शनि व गुरू की यह स्थिति देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहायक होगी।

वहीं विरोधी पार्टियां आपस में विवादों में घिर जायेंगी व उनमें टकराव व फूट 2019 में चुनाव पूर्व ही सामने आ जायेंगे।

डा. कुंदन ज्योतिषि से मिलने के लिये संपर्क करें।
कार्यालय: पुरानी वी.आई.पी. रोड, विन्ध्याचल, मीरजापुर
मोबाइल: 9956304384, 9125842900