भदोही। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुये हमला किया कि जो लोग भगवान राम के अस्तित्व से इनकार कर रहे थे वहीं आज रामभक्त बनकर घुमने को मजबूर हो गये है। महागठबंधन को महामिलावट करार देते हुये उन्होंने कहा कि राजनीति के लिये सेना का अपमान कर रहे हैं।
श्रीमती ईरानी गोपीगंज पड़ाव स्थित पंडित गुलाब धर मिश्र इंटर कॉलेज के मैदान में 78 लोकसभा क्षेत्र विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रही थी। आयोजन की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा विशिष्ट अतिथि सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा वीरेंद्र सिंह मस्त रहे।
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कहती थी कि राम का अस्तित्व नहीं है वह अब रामभक्त बनकर घूम रहे है, कांग्रेस की नई पीढ़ी के पास विदेश धूमने का वक्त था। आज वह गंगा मैया का दर्शन कर रहे है। किसी ने सोचा था कि कांग्रेस इतनी गईगुजरी हो जाएगी कि एक दिन शहीदों की शहादत को अपमानित करेगी। आज मैं कांग्रेस और महामिलावट के लोगों से कहना चाहती हूँ धिक्कार है ऐसी राजनीत पर जो देश का अपमान करे और दुश्मन का साथ दे।
विजय संकल्प सभा मे संबोधित करते हुए दिया स्मृति ईरानी ने बयान दिया साथ ही कहा भदोही जनपद में 175000 लाभार्थियों को कार्ड बनवाकर खाद्य पदार्थ की सुविधा देने का भाग्य भाजपा को मिला साथ ही 38000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन 40,000 से ज्यादा नौजवानों को छात्रवृत्ति 90 हजार जनता को सुरक्षा बीमा का लाभ एक लाख 10,000 गरीब बहनों को उज्जवला योजना का लाभ समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिया। अपने प्रोटोकाल से 15 मिनट विलंब से पहुंची स्मृति ईरानी का मंच पर पहुंचते ही मंचासीन लोगों ने जोरदार माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री का हाथ उठाकर स्वागत किया। इसके पश्चात वक्ताओं में जिलाध्यक्ष हौसला पाठक, पूर्णमासी पंकज, भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी,औराई विधायक दीनानाथ भास्कर समेत लोगों ने भाजपा के सिद्धांतों पर अपना प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक एवं लोकसभा संयोजक डॉ पूर्णमासी पंकज ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र दुबे, सुनील दुबे,कन्हैया पांडे, डॉक्टर अजय शुक्ला, प्रवेश तिवारी, प्रदीप सिंह डॉक्टर राकेश दुबे,अशोक जायसवाल, हीरालाल पासवान,घनश्याम मिश्रा, कन्हैया लाल मिश्रा, संतोष पांड,े अजय पांडे,सर्वेश पांडे, ओमप्रकाश पांडे,सपना दुबे,महेंद्र बिंद,संगीता खन्ना,हीरालाल मौर्य, शिव भूषण उपाध्याय, मंगू गुप्ता,सहित व्यवस्थापक नागेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, प्रदीप सिंह, बाल दत्त पांडे, रविंद्र दुबे, शिवाकांत शुक्ला,वीरेंद्र शुक्ला, छत्रपति सिंह, पंकज बिंद,सोहन लाल गुप्ता,गगन गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल,रमेश पांडे,अखिलेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ज्ञानपुर के क्षेत्राधिकारी स्वयं देख रहे थे महिला पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
[…] जानिये भदोही में स्मृति इरानी ने क्या … […]