ज्ञानपुर। पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही दिशा की जिंदगी को आखिर मौत ने परास्त कर दिया। पांच दिनों से दर्द में छटपटा रही दिशा की पीड़ा को शायद मौत भी बर्दाश्त नहीं कर पायी और अपने आंचल में समेटकर उसे दर्द से छुटकारा दे दिया। दिशा के मौत की खबर फैलते ही लोगों की आंखे नम हो गयी।
बता दें कि गत शनिवार को ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत लखनो गांव में एस सी कान्वेंट स्कूल की वैन में गैस का रिसाव होने से आग लग गयी और उसमें बैठे 18 बच्चे झुलस गये। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था। जहां 8 बच्चों को आईसीयू में रखा गया था । गुरुवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर गम्भीर झुलसी छात्रा भगवास गांव निवासी कैलाश नाथ यादव की पुत्री दिशा यादव ने दम तोड़ दिया। सूत्रो के अनुसार दो अन्य बच्चों की स्थिति भी बेहद नाजुक बनी हुई है।
[…] […]
[…] […]