Home गाजीपुर शशिकान्त—निरहुआ प्रकरण: जिसे लतियाना चाहिये उसे सिर्फ गाली मिली, फिर भी निरहुआ...

शशिकान्त—निरहुआ प्रकरण: जिसे लतियाना चाहिये उसे सिर्फ गाली मिली, फिर भी निरहुआ का गाली देना गलत

1380
7

सोमवार को फिल्म जर्नलिस्ट शशिकान्त सिंह के साथ निरहुआ ने जो किया उसे सही तो नहीं ​कहा जा सकता, लेकिन पूरी तरह हम उसे गलत भी नहीं कह सकते हैं। निरहुआ द्वारा शशिकान्त सिंह के लिये जिन शब्दों का प्रयोग किया गया वह किसी भी सभ्य समाज में सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन निरहुआ के लिये उन्होंने जो लिखा क्या वह सही है। जिस तरह हाथ धोकर शशिकान्त निरहुआ के पीछे पड़े थे, उससे आजिज आकर कोई लतिया भी सकता था किन्तु निरहुआ ने तो सिर्फ गाली ही दी।

बता दें कि 18 जून सोमवार को भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फिल्म जर्नलिस्ट शशिकान्त सिंह को फोन करके भद्दी भद्दी गालिया दी। इसके बाद शशिकान्त ने निरहुआ द्वारा दी गयी गाली की रिकार्डिंग वायरल करने के साथ पुलिस में कम्प्लेन भी दर्ज करा दिया। जिन लोगों ने भी उस रिकार्डिंग को सुना उन्हें यहीं लगा कि निरहुआ ने गलत किया एक पत्रकार के लिये ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिये था। सभी की नजर में निरहुआ कसूरवार और शशिकान्त सिंह मासूम लगने लगे, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा कि आखिर निरहुआ ने किन परिस्थितियों के वशीभूत हो ऐसे शब्दों का प्रयोग किया। क्या इसके लिये सिर्फ निरहुआ को ही दोषी ठहराया जाय और शशिकान्त को पूरी तरह मासूम मान लिया जाये।

शशिकान्त सिंह का लेख पढ़ने के बाद ही निरहुआ को गुस्सा आया और उसने फोन करके शशिकान्त सिंह को खरी खोटी सुनाई। इस लेख में शशिकान्त सिंह ने पूरी फिल्म की कमाई लगभग पौने दो करोड़ बताये हैं। जबकि निरहुआ द्वारा फिल्म की लागत ही 3 करोड़ बतायी जा रही है। सोचने वाली बात है कि जो व्यक्ति तीन करोड़ रूपये खर्च करके रात दिन मेहनत करके अपनी फिल्म को हिट करने में लगा हो, उसे यदि ऐसी बातें पढ़ने के लिये मिले तो स्वाभाविक है कि उसे गुस्सा आयेगा ही। किसी निर्माता के लिये उसकी फिल्म एक बच्चे के समान होती है। जिस तरह बच्चे को पैदा करने के बाद उसके लालन पालन में एक बाप दिन रात मेहनत करता है। उसी तरह एक फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को हिट करने के लिये दिन रात मेहनत करता है। अपनी फिल्म के लिये निरहुआ मुम्बई की शानो शौकत की जिन्दगी छोड़कर बिहार की गलियों में भटक रहा है और एक पत्रकार ने अपनी कलम उठायी और जो भी मन में आया उल्टा सीधा लिख दिया।

स्वाभाविक शशिकान्त सिंह का लेख पढ़ने के बाद निरहुआ को गुस्सा आया और अपना मानसिक संतुलन खोकर जो जी में आया उन्हें जमकर सुनाया। निरहुआ को मैं इसके लिये भी धन्यवाद दूंगा कि उसने शशिकान्त की जमकर मां बहन की और इसके बाद वह अपनी बात से मुकरा भी नहीं। उसने जो कहा उसे डंके की चोट पर कबूल भी किया।

हमारे मुम्बई संवाददाता अरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि यदि आप उस रिकार्डिंग को ध्यान से सुने होंगे तो आपको लगा होगा कि शशिकान्त ने जो भी किया वह पूरी तरह प्रायोजित था। वे जानते थे कि उस लेख को लिखने के बाद यदि निरहुआ का फोन आयेगा तो उनकी तारीफ नहीं करेगा बल्कि उनकी मां बहन ही करेगा। इसके लिये वे तैयार भी बैठे थे। वे चाहते होंगे कि निरहुआ उन्हें गाली दे और उसकी रिकार्डिंग करके वायरल करें ताकि जिस व्यक्ति को मुम्बई में भी लोग कायदे से नहीं जानते वह रातों रात हिट होकर पूरे हिन्दी भाषी क्षेत्र में चर्चित हो जाये और हुआ भी यहीं। ध्यान से रिकार्डिंग सुनने पर एक बात और सामने आती है कि बीच बीच में जिस शरीफाना अंदाज में वे निरहुआ को बता रहे थे कि उसकी काल रिकार्ड हो रही है, उससे वे निरहुआ को भड़काना ही चाहते थे। क्योंकि उस रिकार्डिंग को वायरल करने और खुद को हिट करने का प्लान वे बना चुके होंगे।

दूसरी बात फिल्मी दुनिया में लोग एक दूसरे की टांग खींचने में लगे रहते हैं, फिल्म हो या राजनीति अपना उल्लू सीधा करने के लिये कुछ लोग कुछ पत्रकारों को अपने साथ मिलाकर सामने वाले के खिलाफ दुष्चर्क रचते हैं और उसे बदनाम करने के लिये कोई न कोई जुगत भिड़ाते रहते हैं। हो न हो इस प्रकरण में भी ऐसा ही कुछ हो रहा हो। यदि शशिकान्त की फेसबुक प्रोफाइल देखा जाय तो साफ लगता है कि वे निरहुआ के खिलाफ जहां मोर्चा खोले थे वहीं दूसरे कलाकारों का गुणगान भी कर रहे थे।

निरहुआ को भी मिला फायदा

शशिकान्त और निरहुआ प्रकरण में चाहे जितना भी हो हल्ला हुआ हो, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हों लेकिन इस प्रकरण से दोनों को लाभ मिला है। एक तरफ गुमनाम पत्रकार को जहां देशव्यापी पहचान मिल गयी वहीं निरहुआ की फिल्म बार्डर को भी अच्छी खासी पब्लिीसिटी मिल गयी। इस मां बहन के अलंकरणों से भरपूर आडियो के वायरल होने से जो लोग नहीं जानते कि निरहुआ की फिल्म सलमान की रेस 3 को टक्कर दे रही है, वे लोग भी जान गये। जितना प्रमोशन दिनेशलाल रात दिन दौड़ के नहीं कर पा रहे थे, उससे अधिक प्रमोशन इस फिल्म से होगा।

यूपी बिहार में रेस 3 पर भारी पड़ेगी बार्डर

ईद के मौके पर सलमान खान की रेस3 और दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म बार्डर रिलीज हुई। ईद के दिन ही सलमान को निरहुआ ने झटका दिया है। इस मामले में डा. कुन्दन ज्योतिषी का कहना है कि अभी जो विवाद हुआ है उससे बार्डर को जबरदस्त लाभ होगा। युपी बिहार में रेस 3 पर बार्डर भारी पड़ सकती है। वहीं शशिकान्त सिंह के बारे में डा. कुन्दन ज्योतिष ने कहा कि जो सामने दिख रहा है वह पूरी तरह सच नहीं है, बल्कि इस प्रकरण में कुछ न कुछ राज है।

यदि डा0 कुन्दन की बातों पर गौर करें तो दो बातें सामनें आती हैं। या तो निरहुआ और शशिकान्त ने मिलकर फिल्म को हिट करने का प्लान बनाया हो या फिर शशि​कान्त ने खुद को चर्चित करने के लिये पहले तो निरहुआ के खिलाफ दुष्प्रचार किये और फोन पर बात करते समय मासूमियत दिखाकर हिट हो गये।

mumbai
पत्रकार शशिकान्त सिंह के फेसबुक वाल से लिया गया स्क्रीन शाट

पढ़िये उस लेख को जिसपर निरहुआ को गुस्सा आया, जिसे शशिकान्त सिंह ने लिखा है —

जानिये निरहुआ को कितना होने जारहा है बार्डर से नुकसान

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म बार्डर काफी प्रचार प्रसार के साथ इस शुक्रवार को बिहार, झारखंड , मुंबई और उत्तर प्रदेश में रिलीज हुयी है। इस फिल्म के लिये निरहुआ ने काफी प्रचार प्रसार किया था। गांव गांव मेंजाकर क्रिकेट खेला। पूरा कूनबा लेकर लंबे समय तक बिहार में डटे रहे मगर फिर भी उनकी यह फिल्म अपनी लागत निकालती नहीं दिख रही है। इस फिल्म को बिहार में बायर नहीं मिले तो खुद निरहुआ ने इस फिल्म को रिलीज किया और निरहुआ इंटरटेनमेंट का बिहार और झारखंड में डिस्ट्ीव्युशन आफिस तक खोल दिया। ईद पर बार्डर को बंपर बिजनेश मिला। मगर फिर भी यह फिल्म अपनी लागत निकालती नहीं दिख रही है। ट्रेड के जानकारों की मानें तो लगभग ढाई करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बार्डर बिहार में। 60 से ७५ लाख रुपये बिजनेश कर सकती है । निरहुआ की फिल्में औषतन बिहार और झारखंड में ४० से ४५ लाख का बिजनेश करती हैं मगर बार्डर को ईद का लाभ मिला और इसका कलेक्शन बढ़ा है। अगले सप्ताह कोई बड़ी भोजपुरी फिल्म रिलीज नहींहै इसलिये बार्डर को इसका भी लाभ मिलेगा तथा यह फिल्म बिहार और झारखंड में 60 से ७५ लाख का बिजनेश कर सकती है। इसी तरह यूपी में बार्डर का २५ लाख का बिजनेश होसकता है। मुंबई में भी इस फिल्म को ३० से ३५ लाख रुपये का बिजनेश होने की उम्मीद ट्रेड के जानकार मानते हैं। पंजाब, नेपाल और बंगाल का १५ लाख रुपये का बिजनेश का अनुमान है। यानि कुल मिलाकर निरहुआ की फिल्म बार्डर का थियेटर से बिजनेश होगा एक करोड़ चालिसलाख रुपये या एक करोड़ तीस लाख रुपये के आसपास । निरहुआ अपनी फिल्मों का आडियो विडियो नहीं बेचते हैं और इनका खुद का यू ट्यूब चैनल है। ऐसे में इस डील को लेकर कुछ नहीं कहा जासकता है। अगर निरहुआ की फिल्मों का औषत आडियो विडियो सेटेलाईट का रेट मार्केट का माना जाए तो वह होता है चालिस लाख रुपये यानि कुल मिलाकर देखा जाये तो बार्डर एक करोड़ अस्सीलाख से उपर की कमाई नहीं कर पायेगी और ऐसे में निरहुआ का बार्डर से पचास से सत्तर लाख रुपये टूटना तय माना जारहा है। ट्रेड के जानकार कहते हैं इस फिल्म का पैसा टूटने से निरहुआ सहित दुसरे सुपरस्टारों को भी प्रोड्युसरों और डिस्ट्रीव्युटरों तथा एक्जीविटरों का दर्द पता चलेगा।

7 COMMENTS

  1. जय हो शशिकांत जी की ! इन्हें तो योशोभूमि से भी बाहर कर देना चाहिए ! शर्म आनी चाहिए ऐसी पत्रिकारिता करते हुए !

  2. इस तरह की घटनाएं सही नहीं है भोजपुरी इंडस्ट्रीज के लिए और भोजपुरी भाषा के लिए और शशिकांत जी तो खैर महान इंसान हैं उनको तो पूछिए मत …. वह जीवन भर दर-दर की ठोकरें खाएगा इस तरह के लोग ऐसे ही होते हैं

  3. शशिकांत जी आपको शर्म आनी चाहिए.. इंडस्ट्रीज पर ..अपनी भाषा पर इस तरह के बयान देने पर आपको प्रोत्साहन करनी चाहिए ..सच को लिखीए किसी को झूठ के मत लिखिए इसी वजह से आज कामयाब नहीं हुए ..आप दर दर की ठोकर खा रहे हैं और आने वाले समय में आप का और भी बुरा हाल होगा… हमने आपकी Facebook प्रोफाइल पर सारे पोस्ट 2 सालों की पोस्ट पढ़ी इससे पता चलता है कि आप बहुत ही कमीने इंसान हो

Leave a Reply