गत शनिवार को भदोही जिले के रोटहां चौरी में हुये विस्फोट में मरने वाले सामान्य मजदूर नहीं बल्कि आतंकी थे जो बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे किन्तु उससे पहले ही किसी भूल के कारण विस्फोट हो गया और मारे गये। उक्त बातें भदोही के भाजपा विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कही।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि विस्फोट की घटना के बाद मलबे को हटाने के दौरान कई हैण्डग्रेनेड के अवशेष पाये गये थे। कहा कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये भारी मात्रा में विस्फोटको को लाया गया था। जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि भदोही में बड़ी संख्या में बंग्लादेशी घुसपैठिये पनाह लिये हैं, जिनके खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें वापस भेजा जायेगा। बता दें कि भदोही जिले के कई स्थानों पर बंग्लादेशियों की बात उठती रही है जो वोटर कार्ड सहित अन्य पमाण पत्र बनवाकर रह रहे हैं।