Home भदोही दूसरे दिन भी सुनाई देती रही विस्फोट की गूंज, चौरी में पसरा...

दूसरे दिन भी सुनाई देती रही विस्फोट की गूंज, चौरी में पसरा सन्नाटा

1180
1

शनिवार को भदोही जिले के चौरी थानान्तर्गत रोटहां गांव में हुये विस्फोट की गूंज दूसरे दिन भी सुनाई देती रही। हांलाकि यह गूंज किसी विस्फोटक पदार्थ की नहीं बल्कि लोगों के दिलों में घर कर गये खौफ की गूंज है जो लोगों के मानस पटल पर छायी हुई है। घटनास्थल पर लोगों का आवागमन लगा हुआ है, जो विस्फोट की भयावहता को देखकर दांतों तले अंगुली दबा ले रहे हैं।

बता दें ​कि चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव स्थित एक कालीन कारखाने में रखे विस्फोटक पदार्थों में धमाका होने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी और काफी लोग घायल हुये हैं। विस्फोट में दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशाई हो गया और शवों के चिथड़े दूर तक जा गिरे। धमाके की आवाज पांच किलोमीटर तक सुनी गयी। धमाका इतना तेज था कि दो सौ मीटर दूर के मकानों के शीशे चटख गये। घटना के बाद पहुंची प्रशासनिक टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया जो देर रात तक चलता रहा। रात दस बजे मानव अंगों के टुकड़े इकठ्ठा किये जाते रहे।

इस घटना को लेकर घटनास्थल से सटे चौरी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं। जो इक्का दुक्का दुकानें खुली हैं, वहां पर जमा लोग बस उसी घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। हर जुबान पर विस्फोट को लेकर तरह तरह की चर्चायें व्याप्त हैं। लोगों का एक सुर में कहना है कि यह पटाखे से हुआ विस्फोट नहीं है बल्कि खतरनाक विस्फोटक पदार्थ रखे गये थे जिसमें विस्फोट हुआ है। लोगों का मानना है कि हो सकता है विस्फोटक पदार्थ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये रखे हुये थे।

संबंधित खबर:
भदोही में बम विस्फोट: 200 मीटर तक फैला मलबा, बिखर गये शरीर के अंग, दर्जनों के मरने की आशंका

भदोही विस्फोट काण्ड: आतंकियों की शरणस्थली बनी कालीन नगरी बारूद के ढेर पर ?