मुगलसराय। शादी विवाह का समय शुरू हो गया है लोग खरीदारी में लगे हुए हैं मगर एटीएम में रुपये न होने से लोगों को काफी परेशानी का समाना कना पड़ रहा है। तमाम एटीएम पर नो कैश को बोर्ड लगा हुआ है। जहां रुपये हैं वहां लंबी लाइन लग रही है।
जिले में विभिन्न बैंकों में कुल 74 एटीएम है। इसमें सबसे ज्यादा 30 एटीएम मुगलसराय शहर में है। कैश की किल्लत के चलते अधिकांश एटीएम के आगे नौ कैश या फिर पैसे नहीं है का बोर्ड लगा दिया गया है। गुरुवार को भी अधिकतर एटीएम बंद रहे। एक या दो एटीएम जो खुले रहे तो वहां लंबी-लंबी लाइन लगी रही। शादी-ब्याह तय होने के बाद लोग उसकी तैयारियों में जुट गए हैं। अक्षय तृतीया के साथ ही वैवाहिक तैयारियों में तेजी भी आ गई है। पिछले तीन दिनों से कैश की कमी का सीधा असर शादी की तैयारियों पर पड़ रहा है। वर पक्ष हो या वधु पक्ष दोनों को ही कैश की कमी के चलते परेशानी हो रही है। ऐसे में चेक लेकर वैैवाहिक समारोह की तैयारी करना मुश्किल हो रही है। सुरेश कुमार कुमार का कहना है कि 26 अप्रैल को बेटी की शादी है नगदी न होने से काफी परेशानी हो रही है। अमित जेटली घर में चचेरे भाई की शादी पड़ी है। काफी तैयारियां करनी है इसके लिए नगद रुपयों की जरूरत है। लेकिन एटीएम में जब भी रुपये निकालने जाइये तो नो कैश का बोर्ड लगा मिल रहा है।