Home अवर्गीकृत गुजरात से यूपी जाना हुआ मुश्किल

गुजरात से यूपी जाना हुआ मुश्किल

342
0
ट्रेन के इंतजार में यात्री

सूरत गुजरात सूरत रेलवे स्टेशन से उत्तर भारत को जाने के लिए अवध एक्सप्रेस के लिए उमड़ी भीड़ बता रही है कि लोगों को गुजरात से यूपी जाना कितना मुश्किल हो रहा है। काफी टाइम से इंतजार में यात्री बैठे रहते हैं। जबकि सूरत से लखनऊ होते हुए गोरखपुर के लिए ट्रेन नहीं है। यही हाल सूरत भागलपुर जाने के भारी संख्या में यात्री 24 घन्टे से बैठे इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन अगर रोज एक गाड़ी सीजन में सूरत से चला देती है तो काफी समस्या हल हो जाएगी सरकार कोई गाड़ी अगर चलाती है तो उसका भाड़ा चार गुना हो जाता है इस लिए गरीब और मीडियम लोगों को यात्रा करने में भारी पड़ने लगता प्रशासन सीजनल कि रोज डेली की गाड़ी सूरत से गोरखपुर के लिए और सूरत से वाराणसी होते हुए छपरा मुजफ्फरपुर के लिए सुविधा गाड़ी न चलाकर सामान्य गाड़ी चलाए जिस का किराया अन्य गाड़ियों जैसा हो तो यह समस्या हल हो सकता है देखना यह है कि प्रशासन इस पर कब ध्यान देगा या देखते हुए अनदेखा कर देगा।

Leave a Reply