भदोही मंगलवार को सीएससी ई गर्वनेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के दस दिवसीय जन जागरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ज्ञानपुर जिला मुख्यालय पर बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो स्थानीय ग्राम पंचायतों में भ्रमण करते हुए ज्ञानपुर चौराहे पर समाप्त हुई। बाइक रैली का शुभारम्भ जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया, इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को समाज में मूर्त रूप देने के लिए सभी को शिक्षित होना अतिआवश्यक है बाबा साहब ने समाज के शोषित वंचित वर्ग को आधुनिक युग में समरसता के लिए शिक्षित होने का संदेश दिया है जिसे आत्मसात करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोआर्डिनेटर विनय शर्मा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जन सेवा केन्द्र संचालक योगेन्द्र सिंह एस पी शास्त्री संजय चौहान योगेश कुमार कमल यादव सहित दर्जनों जन सेवा केन्द्र संचालक उपस्थित रहे।