Home भदोही धूमधाम से निकाली गयी श्रीराम शोभायात्रा

धूमधाम से निकाली गयी श्रीराम शोभायात्रा

656
0

जंगीगंज(भदोही):  हम सभी को ज्ञात होगा भगवान श्री राम अपने जीवन मे कई कठिनाईयो का सामना करना पड़ा था  और माता पिता के आदेश पर वो चौदह वर्ष का बनवास किया निःसंकोच अपने कर्म और धर्म को निभाया उसी तरह हमें भी अपने जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए नगर के जंगीगंज बाजार में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामनवमी के पर्व पर बड़े ही धूमधाम से प्रभु श्री राम का शोभायात्रा निकाला गया व इलाहाबाद से आए आकर्षक झांकिया व नृत्य नाटकों ने लोगो का मनमोहित कर लिया झांकिया देखने के महिलाओ और बच्चो ने छतों पे चढ़ के नृत्य नाटकों का लुफ्त उठायाराजमार्ग पूरा भगवाधारियों से पट गया गया । और इस शोभायात्रा यात्रा व आकर्षक झांकियों को देखने के कई ग्रामीण अंचलों के लोग  जगापुर , सेमराध , इनारगाँव ,बेरवा, सीतामढ़ी ,कटरा, कोनिया के लोग नृत्य नाटकों व आकर्षक झांकियों को देखने के लिए पहुँचे हम सभी को इस शोभायात्रा में युवाओं व नगर के व्यपारियो का काफी उत्साह रहा जय श्री राम की गगनचुम्बी नारो से राममय हुआ माहौल नगर पूरा भक्तिमय हो उठा  शोभायात्रा जंगीगंज बाजार से उठाकर बिहसपुर महाबीर मंदिर होते हुए पुरानी बाजार होकर धनतुलसी मार्ग से पुनः उसी स्थान पर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के बाद  समाप्त हुआ इस दौरान शोभायात्रा के दौरान बीच बीच मे जलपान की व्यवस्था भक्तो द्वारा किया गया था । इसी बीच  आचार्य मनोज मिश्रा, अनुज गुप्ता “साजन” राजा सेठ,जयदयाल, बिकानु, प्रेम गुप्ता, विनय मिश्र, राहुल, पवन ,अजय तिवारी, मिट्ठू मिश्रा, प्रदीप, लल्लू ,नागेंद्र पांडेय सोहनलाल, श्याम किशोर तिवारी समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply