Home मुंबई रामधुन से गूंज उठा ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर

रामधुन से गूंज उठा ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर

444
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट: बृजेश दुबे

महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर जब देश भर मे विभिन्न कार्यक्रमों क़ा आयोजन हो रहा हैं
ऐसे मे गांधी जयंती कें अवसर पर मुम्बई शहर कें तमाम संगठनो और मुम्बईकरों ने मिलकर अलग -अलग अंदाज मे राष्ट्रपिता को याद करते हुये, जगह-जगह पर कार्यक्रमों क़ा आयोजन करकें साबरमती कें संत को याद किया!
इसी कड़ी मे मुम्बई से सटे हुये ठाणे शहर कें रेलवे स्टेशन परिसर मे ढोल मंजीरे कें साथ लोगो ने लयबद्ध रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम क़ा सामूहिक गान करते हुये अहिंसा कें पुजारी और आजादी कें पुरोधा मोहनदास करमचंद गांधी (बापू) को अनोखे अंदाज मे श्रधांजलि अर्पित करते हुये नमन किया और लोगो से गांधी जी कें दिखाये हुये मार्ग पर चलने क़ा आवाहन किया !

Leave a Reply