Home गुजरात मार्च तक उत्तरभारतीयों को मिलेगी ट्रेन की सौगात: मुन्ना तिवारी

मार्च तक उत्तरभारतीयों को मिलेगी ट्रेन की सौगात: मुन्ना तिवारी

625
0

समाजसेवी व भाजपा नेता मुन्ना तिवारी ने कहा कि मार्च 2019 के प्रथम सप्ताह तक उत्तरभारतीयों को ट्रेन की सौगात मिलेगी। कहा अभी चार किमी तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण बाकी है जिसे पूरा होने पर यह सुविधा मिलेगी। वे ‘हमार पूर्वांचल’ के गुजरात ब्यूरो पवन मिश्रा से बात कर रहे थे।

श्री तिवारी ने बताया कि दो ट्रेन मिलने की सम्भावना है। एक प्रयागराज होते हुए बिहार की ओर और एक गोण्डा सुल्तान पुर रूट पर चलेगी। उन्होंने कहा ​कि इस बारे में सांसद सी आर पाटिल और शहर उपाध्यक्ष श्री छोटु भाई पाटिल से मुलाकात हूई है। इनका कहना है कि जैसे ही 04 किमी का कार्य पूर्ण हो जाएगा, हम तत्काल ही समय चार्ट और ट्रेन का डिटेल दे देंगे।

टिकट मिलने पर हो रही धांधली पर कहा कि धांधली तो उत्पन्न होती है जब हम 11 बजे यानी तत्काल टिकट लेते हैं। इतना बड़ा सुरत है,या अगर हम पहले से तैयारी कर के 4 महीने पहले टिकट लें तो इस पर लगाम लगाया जा सकता है। वहीं टिकट दलाली के संबंध में कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम आप जागृत नहीं हैं। हम आप को समयानुसार 03 या 04 महीने पहले टिकट ले लेना चाहिए, ताकि ये नौबत ही ना आए। यदि ऐसा मामला होता है तो आप प्रशासन को बताइए, उचित कार्यवाही होगी। लोगों को तो मैं यही कहता हूँ कि आप लाइन में खड़े हो कर समय से टिकट ले लें क्योंकि टिकट सब को चाहिए। सब लोगों के लिए एक साथ साहब से तो बात नहीं की जा सकती।

Leave a Reply