Home मुंबई आनलाईन गूगल मीट पर काव्यसृजन की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

आनलाईन गूगल मीट पर काव्यसृजन की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

219
0

मुंबई। रा.सा.सा.व सां.काव्यसृजन परिवार के लिए १नवम्बर २०२०बहुत ही यादगार दिन रहा। जहाँ उसके द्वारा विडियो काव्यगोष्ठी में देश विदेश से कवियों ने अपनी कालजयी व समसामयिक रचनाओं की प्रस्तुति देकर लोगों को भावभिभोर किया|तो वहीं शाम को गूगल मीट पर अखिल भारतीय काव्यगोष्ठी में कवि कवयित्रियों की दमदार उपस्थिति में कविता की बयार बही आदरणीय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी की अध्क्षता प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी के कुशल संचालन पं.उमेश शुक्ल व अवनीश कुमार दिक्षित जी की विशेष उपस्थिति में प्रज्ञा राय जी की शारदा वंदना से आयोजन की शुरुआत हुई।

इस आयोजन में कानपुर से हमारे वरिष्ठ साहित्यकार श्रीहरि वाणीजी उपस्थित होकर जहाँ हम सबका मान बढ़ाया,वहीं दिल्ली से पंकज तिवारी, डॉ संगीता शर्मा अधिकारी,ठाणे से विनय शर्मा दीप,प्रज्ञा राय,अनिल कुमार राही, सुनील उपाध्याय,रेखा तिवारी,उमेश शुक्ल,पालघर से शिखा गोस्वामी, मुम्बई से, हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,अंजनी कुमार द्विवेदी, श्रीधर मिश्र, शिवप्रकाश जौनपुरी, नवी मुम्बई से अवनीश कुमार दिक्षित जी ने अपनी कालजयी व समसामयिक रचनाओं से आयोजन की शोभा बढ़ाते हुए एक बहुत ही शानदार आयोजन को यादगार बना दिया। छंद सवइया गीत गजल कविता मुकरी से सजी शाम का लोगों ने जमकर आनंद लिया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि पं.उमेश शुक्ल जी व अवनीश कुमार दिक्षित जी आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और अपनी रचनाऐं प्रस्तुत कर अभिभूत कर दिया|अपने अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय अन्वेषी जी ने सभी रचनाकारों का उल्लेख करते हुए सबको साधुवाद दिया व उत्साहवर्धन किया। सबके व संस्था के कार्यों की सराहना की।अंत में संस्था के उपाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय श्रीधर मिश्र जी ने संस्था द्वारा प्रकाशित किये जाने वाले साझा संग्रह काव्यसृजन वाटिका २०२० जो छपकर तैयार है उसके बारे में अवगत कराते हुए सभी को बधाई दी व उपस्थित सभी विभूतियों का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन वंदन किया।और आने वाले आयोजनो में सहयोग व स्नेह बनाये रखने की अपील की।

Leave a Reply