Home भदोही आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का सीडीओ ने किया निरीक्षण

आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का सीडीओ ने किया निरीक्षण

358
0

आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का सीडीओ ने किया निरीक्षण

बच्चों के लिए चैकी की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश

ज्ञानपुर। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज परिसर में संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैंप के वार्डेन सहित कार्यरत समस्त स्टाफ मौजूद मिले। वहीं नामांकित 60 बच्चों के सापेक्ष 36 बच्चे अपने-अपने ड्रेस में उपस्थित पाये गये।

आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप का सीडीओ ने किया निरीक्षण

इस दौरान कैंप में योजनान्तर्गत पारदर्शीता के साथ नियमों के अनुपालन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। कैंप के छात्रों से कई सवाल जबाब भी किया। बच्चों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है आदि सवाल पर बच्चों ने भी वेवाकी से जबाब दिया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की। कैप के बच्चे जहां अपने यूनिफार्म में मुस्तैद मिले, वहीं बच्चों से जब पूछा गया कि सुबह नास्ते में क्या मिला था। तो बच्चों ने बताया कि सुबह नास्ते में चना और चाय मिला था और अब दूध एवं मिठाई भी दिया जा रहा है। सीडीओ ने कैंप के किचन मंे भी जाकर मीनू के अनुसार बनने वाले भोजन के निरीक्षण में पाया कि दाल, चावल, रोटी और सब्जी बनायी जा रही है। कैंप मंे बच्चों के लिए बेडिंग की व्यवस्था भी संतोष जनक पायी गई। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से प्राथमिक स्वास्थ्य किट की भी व्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान कैंप के वार्डेन ने बताया कि बच्चों के लिए सोने की व्यवस्था हेतु चैकी न होने से बच्चों को नीचे ही सोना पड़ता है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने इस बाबत जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता कर व्यवस्था कराने की बात कही। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार को आदेशित किया कि चैकी की व्यवस्था का शीघ्र प्रयास कराया जाय।

Leave a Reply