Home भदोही एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

1142
0

गोपीगंज (भदोही) आए दिन क्षेत्र में एटीएम मशीन पर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे का पैसा निकालने की घटना घटित होने पर सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बदमाशों को पकड़ने के कड़े निर्देश क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर श्री बी के सिंह को दिए गए थे। जिसपर पुलिस की एक जाल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा द्वारा एटीएम के आस पास बिछाई गई थी। इस क्रम में आज  दोपहर में  क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोपपुर बाजार में मौजूदगी के समय सूचना प्राप्त हुई कि 2 बाइक पर सवार 5एटीएम बदमाश गोपीगंज बाजार से मिर्जापुर के तरफ इसी रास्ते से होकर जाएँगे। तत्काल वाहन चेंकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे ।भाग रहे बदमाशों में से 2 को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने की घटना को स्वीकार किया तथा थाना गोपीगंज के साथ-साथ थाना हंडिया,सराय इनायत,सराय ममरेज और जंघई क्षेत्र में लगभग10 घटनायें अपने साथियों के साथ करने की बात स्वीकार किया। आपराधिक कृत्यों का विवरण एकत्रित किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों  में अजय यादव पुत्र तेजबली यादव निवासी रमईपुर थाना हंडिया,इलाहाबाद ,जोखू उर्फ मुलायम यादव निवासी रमईपुर थाना हंडिया,इलाहाबाद। पूछताँछ पर अभियुक्तो से ज्ञात हुआ कि प्रायः ये लोग  स्पीड बाइक पल्सर,अपाचे आदि का प्रयोग करते है। जिन एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड नही रहते है,उसी स्थान को ये लोग चिन्हित करते है। एटीएम के अन्दर आसानी से प्रवेश कर टारगेट को मदद के नाम पर गुमराह करते है। साथ ही, चुपके से एटीएम कोड भी देख लेते है ।इसी बीच ये लोग भ्रमित कर कस्टमर का एटीएम कार्ड जिस बैंक का रहता है, उसी से बदल देते है।इनके पास सभी बैंकों का एटीएम रहता है।कभी-कभी ये बदमाश एटीएम मशीन के बटन में थोड़ा सा फेवीक्विक डाल देते है,जब कोई पैसा निकालता है तो पैसा नही निकलता है। हमलोग सर्वर खराब होने की बात बताते है तो कस्टमर चला जाता है।फिर जब कस्टमर चला जाता है तो पिन या सुई का प्रयोग कर  फेवीक्विक को बटन से निकाल देते है।फिर वही पैसा वापस बाहर आ जाता है। अपने थाना क्षेत्र में पड़ाव के पास स्थित 02 घटना,थाना सराय इनायत और सरायममरेज कि दो घटनाओ को स्वीकार किया है। इन घटनाओं का मुकदमा संबंधित थानों पर पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध धारा419,420,379,411 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।

Leave a Reply