भदोही जिले के अकोढा में शनिवार की दोपहर एक कच्चे मकान में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। अचानक आग लगने से लोगों में हड़बड़ी मच गयी लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुये आग पर काबू पा लिया।
गौरतलब है कि तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढा गांव में दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर करीब ऐतिहासिक श्री राम जानकी चबूतरा के पीछे भूलन प्रजापति का परिवार रहता हैं जिसके कच्चे खपड़ैल मकान में दोपहर करीबन 1:45 के आसपास आग लग गई। अकोढा गांव में लगी इस आग पर स्थानीय लोग और रामजानकी चबूतरा के सदस्यों के सक्रियता से आग पर 40 मिनट के अथक परिश्रम व प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है अगर स्थानीय लोग ने सक्रियता नहीं दिखाई होती तो काफी नुकसान होता जानमाल की भी नुकसान होता और बड़ी घटना भी हो सकती थी।
स्थानीय लोग ने बताया कि ऊंज के कुछ सिपाही भी मौके पर मौजूद थे और फायर स्टेशन को भी सूचित किये थे जो कि दूर होने के कारण आने में थोड़ा बिलंब हुआ, लेकिन मौके पर पहुच गई थी। स्थानीय निवासी बंसराज पाठक, अशोक तिवारी, लालचंद शुक्ला सहित काफी लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।