औ
राई (भदोही) : स्थानीय चौराहे के पास रविवार की अपराह्न राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया जब बाइकों से लदे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। जब तक चालक और खलासी कुछ समझ पाते तब तक 20 बाइकें आग की लपटों के बीच धू-धू कर जल गईं। चालक द्वारा कंटेनर को रोकने पर सिक्सलेन निर्माण में लगे मजदूरों व आस-पास के लोगों द्वारा किसी तरह आग बुझाने में सफलता पाई जा सकी। हालांकि फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन वह जब तक मौके पर पहुंचता तब आग बुझ चुकीं थी और 20 बीइकें खाक भी हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक मैसूर से तीन कंटेनर नई बाइकों को लादकर पटना की ओर जा रहीं थी। औराई चौराहे पर पहुंचने पर एक कंटेनर के ऊपरी तल पर अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। मौके की नजाकत भांपते हुए चालक ने कंटेनर को चौराहे से सौ मीटर आगे ले जाकर रोक दिया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इस बीच आग लगने की खबर आस-पास के लोगों को भी लगी तो वहां पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। ऊपरी तल पर जल रहीं बाइकों को बुझाने के लिए राजमार्ग के किनारे स्थित लोगों ने टूल्लू, सबमर्सिबल पंपों को चलाकर आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन तब तक 20 बाइकें पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थीं। साथ चल रहे दो अन्य कंटेनर के चालकों व खलासियों ने भी लोगों के साथ आग बुझाने में लगे रहे। सूचना पर थानाध्यक्ष औराई सुनीलदत्त दुबे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने की घटना को लेकर काफी देर तक राजमार्ग पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। दूसरे लेन पर रहे अन्य वाहन चालक भी अपने-अपने वाहनों को रोककर नजारा देखते रहे।