अरूण कुमार मिश्रा
बैंक के सामने बाइक चोरी करने की कर रहे थे कोशिस
गोपीगंज अक्सर देखा जाता है कि बैंक या किसी दुकान के सामने जब कोई बाइक खड़ी करके अपने काम में लग जाता है तो फिराक में लगे बाइक चोर आपकी बाइक को उड़ा ले जाते हैंं। सोमवार को ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने में लगे तीन संदिग्ध पुलिस की सक्रियता के कारण अपने कारनामें को अंजाम नहीं दे पाये और पुलिस की गिरफ्त में आ गये। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध मौका देखकर भाग निकला जबकि दो संदिग्धों को पुलिस पूछताछ के लिये थाने उठा ले गयी।
जानकारी के अनुसार बैंक आफ बड़ौदा के सामने तीन युवक आये और उसमें से एक बैंक के अंदर फार्म लेने के बहाने चला गया। वहीं दो युवक बाइक का हैण्डिल चेक करने लगे। उसी दौरान वहां पर खड़े एक पत्रकार की निगाह उनकी हरकतों को देख रही थी। युवकों ने एक बाइक को टारगेट बनाया ही था कि उसी समय गश्त पर निकले गोपीगंज कोतवाल सुनील वर्मा का वाहन उसी रास्ते निकला। युवकों की हरकतों पर निगाह रखे पत्रकार ने इशारे से कोतवाल को युवकों की तरफ इंगित कर दिया। कोतवाल ने तुरत कार्रवाई करते हुये तीनों युवकों का दबोच लिया। युवकों ने बताया कि वे बैंक से पैसा निकालने आये थे। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर पूछताछ के लिये बैंक के अंदर ले गयी। उसी दौरान मौका देखकर एक युवक भाग निकला। पूछताछ के दौरान जब युवक उचित जवाब नहीं दे पाये तो पुलिस उन्हें लेकर थाने चली गयी। यदि कोतवाल सुनील वर्मा ने सक्रियता नहीं दिखायी होती तो कार्यवश आये किसी न किसी को पैदल घर जाना पड़ता।