Home वाराणसी बनारस में युवक ने अनूठे ढंग से छपवाया शादी का कार्ड, हर...

बनारस में युवक ने अनूठे ढंग से छपवाया शादी का कार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा

778
0
चर्चित हुआ शादी का कार्ड

वाराणसी में एक युवक ने अपनी शादी का कार्ड बेहद अनूठे ढंग से छपवाया है। जिसको लेकर हर तरफ चर्चा आम हो रही है। शादी के कार्ड पर पीएम मोदी हैं, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल है और साथ ही ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा भी छपा हुआ है।
इसके साथ कार्ड में दो लाइन का कोटेशन भी है,

‘काशी में भोले शंकर का त्रिशूल, देश में कमल का फूल’।

बनारस के रहने वाले आत्म प्रकाश और प्रिया रघुवंशी ने अपनी शादी का निमंत्रण पत्र अलग अंदाज में ही छपवा कर चर्चा में आ गये हैं।
एक मई को होने जा रही इस शादी के कार्ड पर कमल के फूल पर दूल्हा और दुलहन की फोटो भी छपवाई गई है। इस अनूठे कार्ड को छपवाने की पहल विशाल भारत संस्थान के संस्थापक डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने की है। आत्म प्रकाश भी इसी संस्था से जुड़े हैं।
उनका कहना है कि अपनी शादी के कार्ड के जरिये वो लोगों तक पीएम की योजनाओं को पहुंचाना चाहते हैं। ये कार्ड न सिर्फ एक पार्टी की विचारधारा से जुड़ा है बल्कि सर्वधर्म समभाव का भी संदेश देता है क्योंकि इसमें चारों प्रमुख धर्मों के चिह्न को जगह दी गई है।
आत्म प्रकाश बीएचयू के विधि स्नातक के छात्र है, वहीं प्रिया बीएचयू से ही पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं। शादी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, पातालपुरी मठ के महंत बालक दास, महंत शंभू देवाचार्य सहित कई लोग शिरकत करेंगे।

Leave a Reply