आजमगढ़। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बालिका के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में देश के विभिन्न इलाकों के साथ ही जिले के कई जगहों पर पीड़िता की फोटो संग प्रदर्शन करने के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। इसके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा ने बताया कि बलात्कार पीड़िता का नाम और फोटो उजागर करना न्यायालय के निर्देशों व मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। इससे लगता है कि इन लोगों को भारतीय न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। संगठन में शामिल समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह काम करना निन्दनीय है। बताया कि बीते 18 अप्रैल को एक संगठन द्वारा शहर के जामा मस्जिद से कलेक्ट्रेट चौराहे तक रैली निकाली गई। इसमें शामिल लोगों के हाथों में लिए गए बैनर में बालिका की फोटो और नाम था। ऐसे संगठन के कार्यकर्ताओं के लोगों पर कार्यवाही अत्यंत जरूरी है। ताकि भविष्य में किसी पीड़िता का इस तरह से नाम और फोटो सार्वजनिक न किया जा सके। उन्होंने ने कहाकि पीड़िता का नाम और फोटो सार्वजनिक करने वाले लोगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही किया गया तो हिंदू संगठन आंदोलन करने के लिए अपनी अगली रणनीति तैयार करेगा। इस अवसर पर किरन, कुसुम, रामसकल, दिनेश, हलधर दूबे, विपुल, विक्की, राजन, श्यामप्रित, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।