Home भदोही भदोही के लोहिया थे बाबू राम नरेश यादव – आरिफ सिद्दीकी

भदोही के लोहिया थे बाबू राम नरेश यादव – आरिफ सिद्दीकी

694
0

वयोवृद्ध नेता बाबू राम नरेश यादव के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह का किया गया आयोजन

ज्ञानपुर भदोही भदोही समाजवादी पुऱोधा बाबू रामनरेश यादव जी के निधन पर रविवार को एमएलसी भवन जंगीगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भोजपुरी के लोकगीत गायक भयो बधनेता भुलुऊर यादव व संचालन लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष लालू यादव ने किया श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि बाबू राम नरेश यादव सच्चे समाजवादी नेता थे करीब तीन दशक पहले सोशलिस्ट नेताओं में गिने चुने नेता थे तब समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में बाघ पारसनाथ मौर्य बाबू राम नरेश यादव नेताजी के साथ जुड़ने वालों में थे ऐसे नेता के सर्दांजलि समारोह में आकर पुरानी बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में सभी समाजवादी साथी एक साथ बाबू राम नरेश यादव जी के आवास पर ही बैठते थे और उनसे सभी आशीर्वाद लेना चाहते थे आज हम सभी को बाबू रामनरेश यादव जी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है तथा भदोही के लोहिया थे बाबू राम नरेश यादव बाबूजी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है बाबू राम नरेश यादव के श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कुंवर प्रमोद चंद्र मोहन ने कहा कि बाबू राम नरेश मौर्य सच्चे समाजवादी थे आजीवन समाजवादी पार्टी में रहकर उन्होंने यह साबित किया कि जो सिद्धांत वादी है वही समाजवादी है उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आज हम सभी को बाबू राम नरेश यादव के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए यही हम सभी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने आए हुए सभी बाबू राम नरेश यादव के शुभचिंतकों से आवाहन किया कि सभी समाजवादी एकजुट होकर रहे श्रद्धांजलि सभा में कुंवर प्रमोद चंद्र मोर्य कमला शंकर महतो जावेद खान मुन्ना मुख्तार हाशमी भूपेंद्र यादव बुधिराम पाल योगेश चौधरी प्रदीप मौर्य दीनानाथ यादव जीलाजीत पाल रमेश चंद यादव बृजलाल मौर्य कलेक्टर यादव अजय यादव लालचंद बिंद शिवपूजन मौर्य योगेंद्र यादव आदि प्रमुख रहे

Leave a Reply