Home भदोही भदोही महोत्सव: पीएम मोदी के योग गुरू ने सिखाये योग के गुर,...

भदोही महोत्सव: पीएम मोदी के योग गुरू ने सिखाये योग के गुर, पहले दिन ही दिखी प्रशासन की लापरवाही

919
0

भदोही। कालीन नगरी में शुक्रवार को भदोही महोत्सव का आगाज धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात वाराणसी भदोही मार्ग स्थित भिखारीपुर मैदान से हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग गुरू पद्यश्री डा. एच.आर नागेन्द्र जी ने भदोही वासियों को योग के गुर सिखाये। वहीं महोत्सव के पहले ही दिन प्रशासन की भारी चूक दिखायी दी।
सुबह 5 बजे योग शिविर में पहुंचे मोदी जी के योग सलाहकार, एस.व्यासा विश्व विद्यालय बैंगलोर के कुलाधिपति एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के चेयरमैन पद्यश्री डा. नागेन्द्र जी ने विधि विधान के साथ पूजन करके योग शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर भदोही महोत्सव की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। कहा प्रधानमंत्री के प्रयास से प्रयास से योग को विश्व के 180 देशों ने मान्यता दी है जो गौरव की बात है।
इस मौके जिला प्रशासन की भारी लापरवाही की बात भी सामने आयी। पद्यश्री डा नागेन्द्र योग शिविर में सुबह 5 बजे ही पहुंच गये थे किन्तु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद नहीं था। जबकि डा. नागेन्द्र प्रोटोकाल के तहत भदोही आये थे। डा. नागेन्द्र मोदी जी के योग सलाहकार ही नहीं बल्कि एस व्यासा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होने के साथ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के चेयरमैन भी हैं। प्रशासन को चाहिये था कि उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने के साथ जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहता, लेकिन ऐसा दिखायी नहीं दिया। हालांकि कार्यक्रम शुरू होने के दो घंटे पश्चात प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन की लापरवाही की चर्चा लोगों की जुबान पर रही।
योग शिविर में आयाजक समिति के कृष्णा मिश्रा, डा. ए.के. गुप्ता, सीए केपी दूबे, डा. शैलेष पाठक, जाबिर बाबू सहित आइआइसीटी के निदेशक डा. केके गोस्वामी, अब्दुल हादी अंसारी, योगाचार्य विजय श्रीवास्तव, योग शिक्षक संदेश योगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। योग शिविर की शुरूआत पांच पंडितों ने विधि विधान से पूजा करके किया।

Leave a Reply