Home भदोही भदोही महोत्सव: मिनी मैराथन में ज्ञानपुर के विरेन्द्र और चुनार की ज्योति...

भदोही महोत्सव: मिनी मैराथन में ज्ञानपुर के विरेन्द्र और चुनार की ज्योति ने लहराया परचम

465
0

भदोही। जनपद में चले रहे तीन दिवसीय भदोही महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को 5 किलोमीटर दूरी का मिनी मैराथन आयोजित हुआ, जिसमें बालिका वर्ग से चुनार मीरजापुर की ज्योति सिंह तथा बालक वर्ग से ज्ञानपुर के विरेन्द्र यादव में सबसे कम समय में दूरी तय करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ज्ञानपुर रोड स्थित राम मंदिर के पास से मिनी मैराथन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। जो मूसी लाटपुर स्थित जिला स्टेडियम में समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशासन की तरफ से जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की गयी थी, जो सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे थे। विशेष परिस्थिति के लिये धावकों के साथ एम्बुलेंस भी चल रही थी। इस मैराथन में नगर के कई चिकित्सक व प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी धावकों का हौसला बढ़ाने के लिये कुछ दूरी तक उनके साथ दौड़ लगायी। मैराथन बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर घोरहां भदोही के संदीप कुमार बिन्द्र और तीसरे स्थान पर वाराणसी के जुगेश बिन्द रहे। वहीं बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर कछवां रोड की अनीता पटेल और तीसरे स्थान पर वाराणसी की अनीता यादव रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।  इस दौरान डा. ए.के. गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, डा. एस.पी. गुप्ता, अनूप जायसवाल, बाबा तिवारी, उमाकान्त पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply