विंध्याचल। थाना क्षेत्र के गोसाई पुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे मेरु यादव के भूसा वाले कमरे में अबूझ हाल में आग लग गई। इस घटना में उसकी बहू बिंदू देवी की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की जलाकर हत्या करने के आरोप में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी नन्हकूराम यादव ने अपनी बेटी बिंदू देवी (26) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोसाई पुरवा गांव निवासी राजकुमार यादव के साथ की थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराली बिंदू को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसके बारे में वह पर अक्सर फोन कर बताती थी लेकिन समझाने बुझाने पर मान जाती थी। गुरुवार की रात उसने 11 बजे रात फोन कर बताया कि उसे मारापीटा जा रहा है। इसपर कहा गया कि वे लोग उससे सुबह मिलने आएंगे। सुबह आए तो पता चला कि उसकी भूसा वाले कमरे में संदिग्ध हाल में आग लगने से उसमें झुलस कर बिंदू से मौत हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज के लिए बिंदू की जलाकर मार डाला है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत अन्य के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, ससुरालियों का कहना है कि बिंदू का पति मुंबई में कमाने गया है। परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर काम करने गए थे। इसी दौरान बिंदू ने आग लगा कर जान दे दी। बिंदू के तीन बच्चे हैं।