इलाहाबाद। जनपद के हरीपुर मर्रो गांव में श्रीमद भागवत महा पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुबलाल तिवारी एवं संजय तिवारी के देख रेख में मंगलवार तक कथा वाचक डॉक्टर श्यामसुंदर परासर जी महाराज अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक के श्री मुख से चला। जिसका समापन बुधवार को भंडारा के साथ होगा। कथा में मौजूद श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ कथा का अमृतपान किया। इस मौके से भदोही क्षेत्र से भी काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया जिसमें रोही से शिवशंकर शुक्ल, त्रिभुवन नाथ शुक्ल, मातासेवक सहित पिलखुना, अकोढा, चकसार नाथ, मोहनपुर, भानपुर , हरिहर पुर, शुकुलपुर, जराव, प्रभुपुर, जगदीश पुर से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया