रोहनिया -(वाराणसी) । रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत आज तीसरे दिन भी चोरों ने एक और घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने इंटर कालेज के एक कर्मचारी के घर नगदी जेवरात सहित डेढ़ लाख रूपये की चोरी की।
बताया जाता है कि बछाव इंटर कालेज में बड़े बाबू पद पर रहे शिवकुमार पटेल के घर मे बीती रात चोरों ने घर को खंगाला। शिव कुमार ने बतलाया कि घर मे हम तीन भाई रहते है। रोज की तरह हम लोग अपने कमरे में सोने चले जाते है। देर रात दरवाजा खुला हुआ था हम लोग आंगन में सोए हुए थे परिवार संग चोरो ने खिड़की के सहारे अंदर घुसकर पर्स मे रखे 20 हजार नगद, आलमारी तोड़कर उसमे रखे दो सोने की चैन, दो अगुड़ी, पायल, 4 विछुया, चाँदी का कंगन, बच्चो का सामान चाँदी का, करधनी, मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 150000 के ऊपर की है। जब सुबह नीद खुला तो आलमारी टूटी पड़ी थी।
इसकी सूचना हमने 100 नंबर को दिया। मौके पर पुलिस पहुचकर छानबीन में जुटी। पीड़ित ने चोरी की तहरीर रोहनिया थाने को दिया। आये दिन चोरियों को लेकर रोहनिया पुलिस पर सवालिया बाते हो रही। लगातार निष्क्रिय रोहनिया पुलिस दो महीने में दर्जनों मकानों को चोरों ने अपना निसाना बनाया। अभी तक एक भी चोरियों की खुलासा रोहनिया पुलिस नही कर पाई। अखरी पुलिस चौकी से क्षेत्र के लोग निशानिया सवाल उठा रहे है। कि आखिर पुलिस इतनी सुस्त कयू है। ग्रामीणो ने बतलाया कि अगर पुलिस की यही रवैया रही तो हम क्षेत्र के लोग एडीजी से मिलकर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अवगत कराएंगे। और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे।