Home अवर्गीकृत कैयरमऊ की रामलीला का दस दिवसीय भव्य आयोजन

कैयरमऊ की रामलीला का दस दिवसीय भव्य आयोजन

1849
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

विगत ४६ की भाँति इस वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय दीनानाथपुर कैयरमऊ के प्रांगण में ग्राम पंचायत कैयरमऊ की सुप्रसिद्ध रामलीला का दस दिवसीय भव्य आयोजन शक्ति आराधना के पावन पर्व नवरात्रि के पावन अवसर पर आगामी नौ अक्टूबर से किया जाएगा जिसकी तैयारी के तहत आयोजक मंडल की एक आवश्यक बैठक बटेशवर धाम ग्राम कैयरमऊ में सकुशल संपन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता श्री मुकेश मिश्रा जी ने कीं। बैठक के दौरान कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय किया गया, जिसमें आयोजन स्थल की सफाई की व्यवस्था ,रामलीला का मंचन कर रहे पात्रों की सूची, प्रशासनिक मंडल, सहयोग राशि एकत्रीकरण, अनुशासन समिति का गठन, प्रचार-प्रसार, अतिथि स्वागत समिति, सोशल मीडिया पर प्रचार आदि का गठन करके सभी समितियों के कार्यकर्ताओं को उनका कार्यों को सौंपा गया।

हमार पूर्वांचल
स्नेहिल आमंत्रण पत्र

कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी से आवाहन किया गया तथा तन-मन-धन से जुडने की बात कही गई तथा पूर्वाभ्यास की तिथि ०१-०९-२०१८ तय किया गया। श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आमंत्रण यात्रा निकालेगी जिसकी तिथि ०७-१०-२०१८ को निश्चित किया गया है। कार्यक्रम में दलजीत मिश्रा, अंश कुमार मिश्रा, पवन मिश्रा, भाजपा नेता अश्वनी मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था भदोही के जिलाध्यक्ष कुशल तिवारी और उनके सभी पदाधिकारी तथा रामलीला कमेटी कैयरमऊ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य थे।

Leave a Reply