Home भदोही गोपीगंज काण्ड: बिना अनुमति के अनशन कर रहे 10 लोग पुलिस हिरासत...

गोपीगंज काण्ड: बिना अनुमति के अनशन कर रहे 10 लोग पुलिस हिरासत में

588
1

भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली में हुई रामजी मिश्रा के मामले में अनशन कर रहे 10 लोगों को मंगलवार की रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनका चालान शान्ति भंग की आशंका में किया गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि रामजी मिश्रा के परिवार को न्याय दिलाने के लिये 13 लोगों ने गोपीगंज के फूलबाग में अनशन शुरू किया था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उंज थाने में रखा था जहां से लोग लापता हो गये है। इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही है।

जब हमार पूर्वांचल ने इस बारे में छानबीन किया तो पता चला कि 10 लोगों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के अनशन करना शुरू कर दिया। वे लोग मृतक के घर से थोड़ी दूरी पर अनशन शुरू किये थे लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं थी। सूत्रों का कहना है कि उसी दौरान कुछ लोग अनशन सथल पर पहुंचे और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। इसके बाद जब पुलिस को भनक मिली तो मौके पर गयी जहां 10 लोग मौजूद थे। सूचना है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। अनशन करने वाले आरोपी कोतवाल की गिरफ्तारी और पीड़ित परिजन के लिये नौकरी की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे।
हालांकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायी जा रही है कि 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो गायब हो गये है।

1 COMMENT

Leave a Reply