Home मुंबई पत्रकार विकास संघ का १०वाँ वर्धापन दिन एवं पत्रकारिता कोश के १८...

पत्रकार विकास संघ का १०वाँ वर्धापन दिन एवं पत्रकारिता कोश के १८ वें अंक का लोकार्पण संपन्न 

931
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

मुंबई : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकार विकास संघ का १०वाँ वर्धापन दिन बड़े ही उत्साह पूर्वक संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश वि. मिश्र, व महासचिव अजय सिंह, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह समारोह डी.जी खेतान इंटरनॅशनल स्कूल के ऑडीटोरियम मे अपनो के बीच, अपनो का सम्मान किया गया यानी पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में शहर के गणमान्य पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव ने अपने संबोधन में कहा कि यह पत्रकारों का नहीं बल्कि पत्रकारिता का सम्मान हुआ है।

इस समारोह के मुख्य अतिथी श्री.गिरीश महाजन मंत्री-जल संपदा, महाराष्ट्र सरकार, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री.विश्वनाथ सचदेव संपादक भवन्स नवनीत, उपसथित थे। कार्यक्रम की सम्माननीय अतिथि महिला व बाल कल्याण राज्यमंत्री विद्या जयप्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह एक वास्तविक अवार्ड समारोह है क्योकिं सम्मान पाने वाले सर्वोत्कृष्ट है।

पीवीस दशकपूर्ति समारोह में एनडीटीवी के एशोसिएट एडिटर क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन सुनील सिंह को पत्रकारिता में २५ वर्ष पूर्ण करने पर रजत जयंती सम्मान से नवाजा गया। पीवीएस एक्सीलेंस अवार्ड से साम टीवी के युवा संपादक नीलेश खरे, पोलिटिकल रिपोर्टिंग सम्मान, दैनिक भास्कर के विनोद यादव, क्राइम रिपोर्टिंग सम्मान, नवभारत टाईम्स के सुनील मेहरोत्रा, जनरल रिपोर्टिंग सम्मान मिड-डे के समीउल्लाह खान, टी वी रिपोर्टर सम्मान एबीपी न्यूज के मृत्युंजय सिंह चंदेल को सम्मानित किया गया। पीवी एस यंग जूरी अवार्ड हिंदूस्तान टाईम्स के मनीष पाठक तथा तरुण भारत के अमोल राऊत को, वेब जर्नलिस्ट सम्मान माई मेडिकल मंत्रा के मयंक भागवत को, वीडियोग्राफर योगेंद्र गुप्ता को, एंटरटेनमेंट अवनींद्र आशुतोष को, फोटोग्राफर नागेश ओहल को और वीकली अखबार अवार्ड सरताज मेहदी को दिया गया। समाजसेवी-व्यवसाई कन्हईयालाल सराफ तथा नेत्र विषेज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल को पत्रकार मित्र सम्मान से सम्मानीत किया गया।

कार्यक्रम की खास विशेषता सभी विजेता सपरिवार उपस्थित रहे और उन्हें परिवार के साथ मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक असलम शेख, भाजपा नेता जयप्रकाश ठाकुर, भाजपा महामंत्री अमरजीत मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश प्रधान, पुलिस उपायुक्त संग्राम सिंह निशानदार, पुलिस उपायुक्त डॉ विनय राठौड, डॉ. एन एन पांडे, गंगाराम जमनानी, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, भाजपा मुंबई प्रवक्ता योगेश वर्मा, संजय सिंह सहित सभी उपस्थित मेहमानो ने पी वी एस कैलेंडर तथा राजेश विक्रांत द्वारा संपादिक पत्रिका पी वी एस दर्पण के साथ आफताब आलम संपादित मीडिया डायरेक्टरी पत्रकारिता कोश के १८ वें अंक का विमोचन भी किया गया। विख्यात कवि महेश दुबे ने हास्य- व्यंग के रंग बिखेरे, अमर त्रिपाठी ने पत्रकारिता पर कविता पाठ किया तो सरस्वती वंदना रास बिहारी पांडे  ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन १० वर्षीय बच्ची ओस मिश्रा के बांसूरी द्वारा राष्ट्रगीत बजाए जाने के बाद हुआ। अतिथियों का स्वागत पी वी एस सदस्यों द्वारा किया गया।

Leave a Reply