जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी के पास गेहूं की फसल में लगी आग से लगभग एक दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। फायरब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीण आग पर काबू पा लिया था। किसी राहगीर के बीड़ी पीकर फेंकने से आग लगने का अनुमान है।
गुरैनी मदरसा के पीछे अपराह्न चार गेहूं की फसल से आग की लपटें देख गुरैनी बाजार के लोग शोर मचाते दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में आसपास के ग्रामीण आग बुझाने पहुंच गए। आग लगने की सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को देते हुए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये। जबतक फायरब्रिगेड पहुंचता ग्रामीण आग बुझा चुके थे।
आग से मारुफपुर निवासी ओबैदूलाह का तीन बीघा, मोबीन का डेढ़ बीघा, रईस अहमद का एक बीघा, अख्तर का दो बिस्वा, सुम्बुलपुर निवासी महेंद्र का एक बीघा, राजपत का 10 बिस्वा, लल्लू का दस बिस्वा, खिलाड़ी का लगभग डेढ़ बीघा, धर्मराज का पंद्रह बिस्वा, रुधौली निवासी पन्ना लाल और भूलन का दस दस बिस्सा व अन्य किसानों की गेहूं की फसल जली है।