Home कौशाम्बी 12 साल के सज्जाद ने छद्म समाजसेवियों को दिखाया आईना

12 साल के सज्जाद ने छद्म समाजसेवियों को दिखाया आईना

1014
1

कम उम्र में ही समाज सेवा करने की ललक है सज्जाद मेहदी में

कौशांबी। समाजसेवा एक ऐसा जज्बा है जो दिल में कब पैदा हो जाय कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही जज्बा दिखाया है 12 साल के सज्जाद ने जो गरीबों के प्रति दरियादिली दिखाकर छद्म समाजसेवियों को आईना भी दिखाया है। इस मौके पर डीएम कौशांबी ने कहा कि इस कार्यक्रम के संयोजक सज्जाद मेहंदी इतनी कम उम्र में समाजसेवा का जो काम कर रहे हैं, वह् आज के भौतिकवादी युग में दुर्लभ है। इससे जरुर अन्य किशोरों व युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मैं इस नेक काम के लिए सज्जाद मेहदी का अभिनन्दन करता हूँ। कौशांबी जिले के डीएम मनीष कुमार ने यह उद्गार निर्बल विकास एवं उत्थान समिति चमनगंज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर व कम्बल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगों तथा निर्बलों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं यहाँ उपस्थित सभी दिव्यांगों को सरकारी सुविधाएं दिलवाऊं।

इसमें 50 गरीबों को कम्बल वितरित किया गया तथा 28 दिव्यांगों को प्रमाणपत्र व 20 को रियायती प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हमने दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया है। पर आज यहां पर सिर्फ 12 साल की उम्र के सज्जाद मेहदी ने यह कार्यक्रम आयोजित कर एक इतिहास रच दिया है।

कार्यक्रम में डॉ जे पी साहू, डॉ मनोज कौशिक व डॉ इरशाद अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे
आयोजक संस्था निर्बल विकास एवं उत्थान समिति द्वारा ए एस पी अशोक कुमार सिंह व करारी के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव का सम्मान किया गया। इसे सफल बनाने में शाहिद अली राजू, शफाकत अब्बास पाशा, बलवीर सिंह चौहान, मोइन अहमद, समिति के सचिव एड एड आफताब बाबा, सैफ मेहदी का संयोजक सज्जाद मेहदी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति के कार्यकर्ता मकसूद आलम, आलम फिरोज, मो सारीब भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो आरिफ ने किया।

1 COMMENT

Leave a Reply