मुम्बई महाराष्ट्र मे शनिवार दो जुन को मौसम ने अभी अगड़ाई लिए 72 घण्टे मे मानसून की पहले सप्ताह मे करिब 13 लोग काल की गाल मे समा चुके है,जिसमे एक उत्तर भारतीय परिवार के भाई बहन भी सामिल है। बोरीवली की इमैकुलेट कॉन्सेप्शन कॉलोनी के डिसुजा परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोग रत्नागिरी के बीच पर बिते रविवार को डूबने से मौत हो गई ।
मृतकों में मोनिका डिसूजा (44), सानोमी डिसूजा (22), रिचा डिसूजा (19) और मैथ्यू डिसूजा (18) के अलावा इनका पड़ोसी और पारिवारिक दोस्त केननेथ मास्टर्स (56) शामिल। घटना रत्नागिरी के देवरुख के समीप छोटे आरे-वारे बीच की है, दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है,कि परिवार के सभी सदस्य प्रसिद्ध गणपतिपुले जा रहे थे। मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, इन लोगों ने उफन रहे पानी में प्रवेश किया, लेकिन अचानक वे अरब सागर और बीच के साथ में बने एक भंवर में फंस गए और पुरे परिवार समेत उनके पड़ोसियों की डुबने से मौत हो गयी।
वही ठाणे निवासी भाई-बहन आनंद गुप्ता और नंदिनी गुप्ता की मौत गलती से पानी से भरे एक गड्ढे में गिरकर डूब जाने से हुई। इसे रविवार को सीवेज पाइपलाइन लगाने के लिए खोला गया था। ठाणे नगर निगम द्वारा नियुक्त एक निजी ठेकेदार ने सड़क के पास पाईपलाइन की खुदाई के दौरान गड्ढे के पास कोई चेतावनी संकेतक नहीं लगाया था,जिससें यह हादसा हुआ।
सप्ताह की एक और घटना में शनिवार शाम पालघर जिले के भुईगांव बीच पर 3 युवक दो अलग-अलग घटनाओं में डूब गए। पुलिस के मुताबिक, राहुल राठौड़ (18) और अभिनव शिंदे (17) के शव वसई के पास कलाम बीच से बरामद किए गए हैं, जबकि तीसरे शव का पता लगाने का प्रयास चल रहा है। इसके अलावा, मॉनसून के शुरुआती सत्र के दौरान शनिवार शाम बिजली और अचानक तूफान से भांडुप पश्चिम में सार्टसर्किट के वजह से खिण्डी पाड़ा इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई।
दुःखद घटना !
BMC हर बार की तरह इसबार भी लास्ट समय पर ही सफाई अभियान चालू किया है हर बार की तरह !