भदोही। सीतामढी में सीता जयन्ती के मौके पर मंगलवार को तीस जोडे की नि:शुल्क शादी होनी है। जिसमें भदोही जिले के अलावा आसपास के जिले के दूल्हा-दूल्हन शामिल है। इस शादी में जहां कुछ ऐसे जोडे है जो समान उम्र के है लेकिन कुछ ऐसे भी जोडे है जो दस या अधिक वर्ष के अन्तर के है।
इस शादी में एक ऐसा ही जोडा है जिसमें दुल्हे की उम्र से दुल्हन की उम्र तेरह साल कम है। यह जोडा भदोही जिले के डीघ ब्लाक के ही दो गांवों का है। इस जोडे की उम्र में अंतर यह सिद्ध करने में काफी है कि समाज का गरीब अपने बेटी की शादी करने के लिए कभी कभी कुछ चीजें दांव पर रख देता है। जैसा कि इसमें देखने को मिल रहा है। आखिर इस जोडे में लडकी के पिता को और लडका क्यों नही मिला? जो एक 13 वर्ष की अधिक उम्र के लडके की शादी करने के लिए तैयार हो गया? इसके पीछे कही न कही गरीबी और महंगाई प्रमुख कारण है। हालांकि जब लडकी के पिता को इस तरह के आयोजनों में ही शादी करनी थी तो किसी समान उम्र के लडके से शादी करना बेहतर होता। जो उसकी बिटिया के जिन्दगी के और अच्छा होता। लेकिन मजबूरियां इंसान को सब कुछ करा देती है। वैसे ही कुछ विवशता होगी लडकी के परिजनों में जो 13वर्ष के अधिक लडके से अपने लडकी की शादी करने को तैयार हुए।