Home मुंबई कल्याण का पतरी पुल टूटने से 140 गाड़ियां रद्द

कल्याण का पतरी पुल टूटने से 140 गाड़ियां रद्द

हमार पूर्वांचल
कल्याण का १०४ वर्ष पुराना पतरी पुल

कल्याण : ठाणे जिले स्थित कल्याण स्टेशन के नजदीक 104 साल पुराना पतरी पुल को तोड़ दिया गया। इसके लिए गत रविवार 18 नवंबर को 6 घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया। इस दौरान 140 लोकल ट्रेनें रद्द हुई और 43 लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई तथा लगभग 450 से भी अधिक चार पहिया गाडियों के परिचालन में बाधा हुई जो प्रतिदिन पूर्वी छोर से पश्चिमी छोङ को आवागमन करती है।

हमार पूर्वांचल
पतरी पुल

आईआईटी द्वारा पुल की जांच के बाद जुलाई में मध्य रेलवे ने पतरी पुल को गिराने का निर्णय लिया था। 18 अगस्त को इस पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुल को तोड़ने से पहले प्रभावित क्षेत्र में ओवर हेड वायर हटाना जरुरी था। इस दौरान कल्याण-डोंबिवली सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रही। हालांकि, कर्जत-कसारा से कल्याण और सीएसएमटी से डोंबिवली के बीच ट्रेनें चलती रही। इसके अलावा 43 लंबी दूरी की ट्रेनों में से कुछ रद्द हुई तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

Leave a Reply