Home आजमगढ़ आजमगढ़ के कनेरी गांव में लगा पं.दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर में 197...

आजमगढ़ के कनेरी गांव में लगा पं.दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर में 197 पशुओं का किया उपचार

861
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के कनेरी लच्छू का पुरा गांव में गोपाष्टमी दिवस के रूप में गुरुवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में पशुओं के साथ पशुपालकों ने हिस्सा लिया। शिविर में कुल 197 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया।

हमार पूर्वांचल
पशु आरोग्य-शिविर का आयोजन

शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अतुल कुमार अवस्थी ने पशुओं को निरोग रखने के लिए पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी। इससे पहले फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि श्रीराम यादव गोपूजन करके शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डा.धर्मेन्द्र यादव, डा.गनेश प्रसाद, डा.राकेश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, रुस्तम अर्सी, साजिद खान, फर्मासिस्ट शिवशंकर सिंह, विक्रमा यादव, पीयूष, प्रधान दयाराम, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply