औराई विकासखंड के ककराही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बृहस्पतिवार को 21वी ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औराई विधायक दीनानाथ भास्कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किए इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुरा की नन्ही-मुन्नी बच्चियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान किया। मौजूद सभी संकुल प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने माल्यार्पण कर बैच लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी मंच पर मार्च पास्ट की सलामी दी। धावकों द्वारा मशाल लेकर ट्रैक का चक्कर लगाकर प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया। प्रतियोगिता में विशेष प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माधोरामपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सतीश पाठक रहे। और कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी औराई नीरज कुमार श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर बच्चों के प्रतियोगिता के खेल को देखने के लिए पूरा मैदान खचाखच भरा रहा और मौजूद लोग बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यायाम शिक्षक सभाजीत सिंह खेल शिक्षक पंचम राम, राजेश उपाध्याय, पुष्पा अग्रवाल, सुधा मिश्रा तथा निर्णायक मंडल की तरफ से पंधारी बिंद, राजेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, अनिल कुमार मौर्या, अरुण कुमार सरोज, विनय पटेल, अखिलेश दुबे, मनोज कुमार यादव,रमेश बिंद, रीमा यादव, अखिलेश यादव, सर्वेश कुमार यादव, नवीन श्रीवास्तव, अजय कुमार समेत समस्त अध्यापक अनुदेशक व शिक्षा मित्र एवं समस्त संकुल प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुरा की छात्राओं ने दिखाया अपना जलवा
21वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुरा की छात्राओं ने अपने मनोहारी नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि समेत मैदान में इकट्ठा हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन नन्ही मुन्नी बच्चियों के प्रदर्शन को देख मुख्य अतिथि समेत दर्जनों लोगों ने बच्चियों का उत्साह वर्धन करते हुए विद्यालय की सहायक अध्यापिका सुधा मिश्रा को पुरस्कृत किया।