जौनपुर। मौनी अमावस्या पर कुम्भ स्नान के बाद प्रयागराज से घर वापस जा रहे स्नानार्थियों से भरी पिकअप जीप मंगलवार की सुबह मुंगराबादशाहपुर में रोडवेज बस से टकरा गयी। जिसमें सवार आधा दर्जन बच्चे समेत 22 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां गम्भीर रूप से घायल दो स्नानार्थियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर के धनगोड़ा गांव निवासी दो दर्जन श्रद्धालु एक पिकअप जीप से मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुम्भ स्नान करने गये थे। मंगलवार को सभी श्रद्धालु पिकअप जीप से सवार होकर घर वापस जा रहे थे। मुंगराबादशाहपुर कस्बे में पहुंचे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गयी। जिसमें सवार चंद्रजीत, यशोदा, सुनील, दुलारा देवी, शीला, रामबृक्ष, गोदमा देवी, दिव्यावती, श्रीराम, रामसूरत, भगवान दास, रीता देवी, सत्यभामा, सत्यनारायण, सुमित्रा, जालिनदर, शुभम, संतोष, श्रेया, श्वेता, शिवम् , श्रृष्टि घायल हो गए। जिसमें गम्भीर रूप से घायल चंद्रजीत एवं दिव्यावती की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन चालको को हिरासत में ले लिया है।