Home अवर्गीकृत 180 रुपये खाने के बिल को लेकर ढाबा संचालक द्वारा २५ वर्षीय...

180 रुपये खाने के बिल को लेकर ढाबा संचालक द्वारा २५ वर्षीय युवक की पिटाई, हुयी मृत्यु

554
0

महराजगंज भदोही। बुधवार की देर रात दो युवक ढाबा पर खाना खाने गए थे जहाँ 180 रुपया के बिल को लेकर ढाबा मालिक से विवाद हुआ था आरोप है की इसी मामूली विवाद के बाद ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ युवक से मारपीट की जिसमे उसकी मौत हो गई l पुलिस ने ढाबा के मालिक को हिरासत में ले लिया है l घटना भदोही जिले के औराई कोतवाली इलाके के महाराजगंज की है जहाँ हाईवे के किनारे स्थित सरदार ढाबा पर सहसेपुर गांव निवासी विशाल दुबे अपने ड्राइवर सूरज सिंह के साथ ढाबा पर खाना खाने गए थे। जहाँ ढाबा मालिक ने उन्हें 180 रुपया का बिल दिया लेकिन विशाल दुबे को लगा की बिल में ज्यादा रूपये जोड़े गए है जिसको लेकर ढाबा मालिक से उनका विवाद हो गया और कुछ ही देर में यह विवाद खुनी संघर्ष में बदल गयाl

आरोप है की ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी डंडो से दोनों युवको को पीटना शुरू कर दिया जिसमे विशाल तो किसी तरफ बच निकला लेकिन उसके ड्राइवर सूरज सिंह को जमकर पीटा गया जिसमे उसकी मौत हो गई l पुलिस ने ढाबा मालिक को हिरासत में ले लिया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की 180 रूपये के बिल को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद युवक से कई लोगो ने मिलकर मारपीट की है इस घटना में जो भी दोषी है सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply