Home जौनपुर जौनपुर में सोमवार को आयी रिपोर्ट में 26 व्यक्ति पोजिटिव मिले

जौनपुर में सोमवार को आयी रिपोर्ट में 26 व्यक्ति पोजिटिव मिले

लखनऊ पीजीआइ से सोमवार को आई रिपोर्ट में रामपुर थाने पर तैनात तीन सिपाहियों समेत 26 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पीड़ितों में शाहगंज के कोरोना से मृत व्यवसायी के परिवार के छह सदस्य और बरसठी के बघनरी के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। यह परिवार 22 जून को मुंबई से आया था और 24 जून को ब्लॉक मुख्यालय पर इनका सैंपल लिया गया था! इनमें से अधिकांश में कोई लक्षण नहीं दिखा। जनपद में अब पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 534 हो गया है।

शाहगंज में कोरोना संक्रमण से व्यवसाई की मौत के बाद संपर्क में पाने वाले परिवार के सदस्यों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसमें मृत व्यवसाई की पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्रवधू और एक रिश्ते की पुत्रवधू कोरोना संक्रमित आए हैं। व्यवसायी की मौत के बाद से ही आजमगढ़ मार्ग को सील कर दिया गया है। साथ ही मोहल्ले के लोगों का नमूना लेकर जांचको भेजा गया है। जिले के अन्य पीड़ितों में रामपुर थाने के तीन सिपाही जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इससे पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया है।

संक्रमित डायल 112 में ड्यूटी कर रहा संक्रमित सिपाही अवकाश पर है शेष दो को अस्पताल भेजा गया। वहीं आशानंदपुर गांव के दो व बनीडीह का एक संक्रमित है।पीड़ितों में मछलीशहर निवासी साइकिल मिस्त्री, महराजगंज के फत्तूपुर गांव निवासी महिला, मीरापुर निवासी युवक, केराकत के नाऊपुर निवासी महिला, जलालपुर के मकरा निवासी एक भाई व दो बहनें हैं।

Leave a Reply