जौनपुर। लाकडाउन में गैर प्रांतों से भागकर आ रहे मजदूरों पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। मंगलवार की रात दो दर्जन से अधिक मजदूर मुंबई से भागकर तरसांवा गांव आपने घर पहुंच गए। ग्राम प्रधान और आशा ने सक्रियता दिखाई। और बुधवार को सभी को पीएचसी सोंधी ले आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कोरोना के कोई लक्षण न मिलने पर सभी लोगों को 14 दिन तक गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया गया।
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसांवा गांव में एक साथ 26 लोगों को मंगलवार की रात्रि मुंबई से घर आने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान हरीराम और आशा पूनम ने सुबह मुंबई से आने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी। फिर सभी लोगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचे। चिकत्साधिकारी डा.मसूद खान ने सभी लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग किया। कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण न मिलने पर चिकत्साधिकारी ने सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहने की हिदायत दी।