Home मुंबई शिधापत्रिका शिविर से 300 राशन कार्ड धारकों को ग्राहक संरक्षण विभाग से...

शिधापत्रिका शिविर से 300 राशन कार्ड धारकों को ग्राहक संरक्षण विभाग से मिला राहत

1204
0

ठाणे। भारतीय जनता पार्टी जिला ठाणे शहर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की देखरेख में दिनांक 18 जनवरी 2018 को आनंद विहार काम्प्लैक्स, रेलवे फाटक,खारीगांव,कलवा (पूर्व) ठाणे में शिधा पत्रिका शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ठाणे जिल्हा अध्यक्ष एडवोकेट संदीप लेले जी की अध्यक्षता एवं मनोहर सुगदरे के आयोजन में किया गया।यह शिविर अन्न नागरी पुरवठा विभाग व ग्राहक संरक्षण विभाग ठाणे के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक श्री मनोहर सुगदरे (सरचिटणीस ठाणे शहर,सह संयोजक-कल्याण लोकसभा) ने बताया कि उक्त शिविर से हमारे रहिवासियों को काफी राहत मिलेगी और लाभान्वित होंगे।राशन कार्ड को अपडेट करने हेतु रहिवासी ठाणे शहर के राशनिंग कार्यालय का चक्कर मारते-मारते परेशान हो जाते है,यह सोच कर हमने यह शिविर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की देखरेख में रखी है,हम उन्हें धन्यवाद देते है कि उन्होंने हम सभी के निवेदन पर यह कार्यक्रम रखा है।

सुगदरे के साथ पुरुषोत्तम पाटील(प्रभाग अध्यक्ष प्र•क्र•1),अरविंद कलवार (प्रभाग अध्यक्ष प्र•क्र•25), बापू पवार,आशुतोष उपाध्याय, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, तेजस चंद्रमोरे,तुषार शिंदे, राम विचारे,अमित मिश्रा,गणेश भालेकर,कृष्णा श्रीहरी,कृष्ण कुमार यादव, रोहित कलवार, केशव शर्मा, मुन्ना यादव मयंक,विनय शर्मा दीप, सुनील यादव,दैलपत राठौड़,राम अशिष चौहान,निलेश गुप्ता,वीरेंद्र पटेल,उमेश सहानी,संदीप पाल,नागेश रानकुटला,दीपक यादव,अच्छेलाल यादव,मुकेश गुप्ता, अनिल फाटक आदि उपस्थित थे।
उक्त शिविर से खारीगांव, आतकोनेश्वर नगर,घुलाई नगर,आनंद विहार, पौंडपाढा,भास्कर नगर,शांति नगर,शिव शक्ति नगर आदि के रहिवासी लाभान्वित हुए। शिविर में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड कर वैधता का कार्य, नये NFSA में जोडने का कार्य,नये सदस्यों का नाम समाविष्ट करने और स्थानांतरित व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से काटने का कार्य और EKYC द्वारा आधार प्रक्रिया पूर्ण किया गया जिसमें लगभग 300 से अधिक रहिवासी लाभान्वित हुए।

Leave a Reply